विंड टरबाइन में भारत की प्रमुख कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के भारतीय शेयर बाजार में Suzlon energy share price target 2024 में क्या हो सकते हैं, इसके ऊपर विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं साल 2023 में यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्या 2024 में भी यह कारनामा कर सकता है इसी की जानकारी लेने वाले है।
Suzlon Energy Ltd
Suzlon energy share कंपनी का कामकाज
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी भारत की सौर ऊर्जा सेक्टर में काम करने वाली एक प्रमुख कंपनी मानी जाएगी, यह कंपनी विंड टरबाइन का निर्माण के साथ उसका इंफ्रा और मेंटेनेंस के साथ सप्लाई करने का भी कंपनी काम करती है, भारत में यह एक प्रमुख कंपनी है, तो एशिया की चौथी,तो दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है, यह कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत के आठ राज्यों में किया है, तो कंपनी के क्लाइंट में टाटा समूह,रिलायंस ग्रुप और भारतीय रेल जैसे प्रमुख क्लाइंट शामिल है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी की वर्तमान की स्थिति देखें तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 57,921.99 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,332 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 13.29% का दर्ज है, तो कंपनी के पास 290.63 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, देखा जाए तो कंपनी के ऊपर कर्ज और प्रमोटर्स में कमी नजर आ रही है अगर भविष्य में कंपनी कर्ज को कम और प्रमोटर्स को होल्डिंग को बढ़ोतरी करती है तो साल 2024 के टारगेट में भी बढ़ोतरी नजर आ सकती है।
साल 2023 में स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुवा है
साल 2023 में यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 6.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद लगातार अच्छी खासी सकारात्मक चीज़े होती गई और स्टॉक में तेजी भी बरकरार रखते हुए नवंबर के आसपास ही स्टॉक 45.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, इस दौरान इस कंपनी ने 300% के ऊपर के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
वर्तमान में ऑर्डर भी काफी है और साथ में कंपनी ने मार्च 2023 के बाद कंपनी प्रॉफिट में आना शुरू भी हो चुकी है जिसके तहत कंपनी के पास वर्तमान में ऑर्डर भी अधिक है और कंपनी अगर अच्छे नतीजे पेश करती जाती है साल 2024 में तो इसमें आपको अच्छे खास से टारगेट नजर आ सकते हैं।
Suzlon energy share price target 2024 तक के टारगेट
साल 2023 में यह स्टॉक बंपर कमाई करने वाला स्टॉक साबित हुआ है और साथ में कंपनी के अगर वर्तमान की स्थिति देखें तो कंपनी के ऊपर कर्ज अधिक और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग कम है अगर कंपनी अपने अच्छे नतीजे को सुधार करके अगर कर्ज को कम और प्रमोटर्स की होल्डिंग में निवेश करती है, तो साल Suzlon energy share price target 2024 में आपको इसका पहला टारगेट है वह ₹60 और दूसरा टारगेट ₹80 तक जा सकता है
ये भी पढ़े
ireda share price target 2024,2025,2026,2030
sail share price Target 2024,2025,2026,2030