नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय शेयर बाजार की Taparia Tools Ltd.कंपनी की जानकारी लेने वाले हैं क्योंकि इस शेयर ने कुछ सालों में अपने निवेशकों को जो पैसे हैं उन्हें पत्थर से सोना बना दिए हैं क्योंकि taparia tools dividend history देखोगे तो आप चौक जायेंगे तो इसी के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से जानकारी लेने वाले हैं।
पत्थर से सोना बनाने वाला taparia tools dividend
शेयर मार्केट टपरिया टूल्स लिमिटेड कंपनी ने 30 मई 2023 को ₹77.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया और वर्तमान कंपनी की शेयर प्राइस 11.57 रुपए है मतलब आज आप 100 शेयर 11.57 रुपए में खरीदते है तो 1157 रुपए पड़ते और आपको डिविडेंड मिलेगा 7,750 रुपए बैंक अकाउंट में पर ये पहली बार नहीं हुआ तो इसकी आगे हम पूरी taparia tools dividend history देखने वाले है।
टपरिया टूल्स लिमिटेड भारत के उद्योग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मानी जाएगी क्योंकि हर एक छोटे उद्योग के लिए कामकाज के लिए अलग-अलग टूल्स कि की जरूरत पड़ती है तो कंपनी यह टूल्स बनाती है तो उसमें एडजेस्टेबल स्पैनर, प्लायर्स, टेस्टर ,स्क्रुड्राइवर, एलेन की सेट, प्लायर्स, सॉकेट सेट्स, हैमर्स और क्लैंप्स शामिल है।
taparia tools dividend history
taparia tools dividend history देखेंगे तो कंपनी 2002 से लगातार डिविडेंड देती आ रही है लेकिन 2002 से अगस्त 2020 तक अगर हम देखेंगे तो कंपनी 2 से ₹7 के बीच में यह डिविडेंड देती आई है लेकिन 2021 के बाद 2023 तक कंपनी में लगातार 50 के ऊपर डिवीडेंड दिया है।
taparia tools dividend 2021-2022
taparia tools dividend history की बात करें तो कंपनी में 2021 में ₹70 प्रति शेयर का डिविडेंड का दिया था,फिर उसके बाद 2022 के पूरे साल में कंपनी में शुरू में 14/2/2022 को ₹50 का डिविडेंड दिया था उसके बाद 31 मार्च 2022 को फाइनल डिविडेंड के स्वरूप में ₹52.50 रुपए का taparia tools dividend निवेशकों को दिया था मतलब पूरे साल में 102.50 रुपए डिविडेंड दिया है।
taparia tools dividend 2023
आप बात करते हैं 2023 में अब तक टपरिया टूल्स शेयर कंपनी ने 24 फेब 2023 को ₹77.50 रुपए का taparia tools dividend दिया है फिर उसके बाद 30 मई 2023 को कंपनी ने ₹77.50रुपए का डिविडेंड का ऐलान निवेशक को दिया है मतलब 2023 में अब तक 150 रुपए का डिविडेंड दिया है।
taparia tools dividend yield
शेयर बाजार में taparia tools dividend history के बारे में पता लगता है कि 2021 के पूरे साल में ₹70 रुपए,2022 में के पूरे साल में 102.50 रुपए,और अब तक 2023 में 155 रुपए का डिविडेंड दिया है,तो 2021 से 2023 के 3 साल में कंपनी ने 327.50 रुपए का डिविडेंड अब तक दिया है,कंपनी ने अब तक 1339% का taparia tools dividend yield दिया है मतलब निवेशक के पत्थर को सोना बनाने वाला शेयर साबित हुआ है।
कंपनी ने पिछले 3 सालों में 327.50 रुपए का taparia tools dividend दिया है मतलब कंपनी और शेयर 2022 से 10 से 11 रुपए के बेच में है ट्रेड कर रहा है अगर किसी निवेशक ने 500 शेयर 11 रुपए के भाव में खरीदे होंगे तो उसकी 5,500 रुपए का निवेश किया होगा और उसे पिछले 3 साल में डिविडेंड के रूप में 1,63,750 रुपए अपने बैंक अकाउंट मिले होंगे।
निष्कर्ष-taparia tools share में 5,500 रुपए निवेश किए है तो वह 1,63,750 रुपए बन गए मतलब के निवेशकों ने पत्थर का सोने बनाने वाला यह से साबित हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:- sharika enterprises share price target