टाटा समूह की इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रमुख कंपनी Tata motors share जिसमें झुनझुनवाला का भी निवेश है, तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है लेकिन इस बार कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड की भी अनाउंसमेंट की है और साथ में कंपनी के सालाना को पर जो नतीजे हैं उसमें काफी अच्छी ग्रोथ भी नजर आई है।
साल भर साल कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है क्योंकि मार्च 2024 के आंकड़े के अनुसार कंपनी ने 7902.08 करोड़ का नेट प्रॉफिट पूरे साल में हासिल किया है, यही मुनाफा मार्च 2023 में 2728.13 करोड़ का था, तो साल 2022 में यही मुनाफा कंपनी का 1390.6 करोड़ का जो घाटे में कंपनी में पेश किया था।
रेखा राकेश झुनझुनवाला उन्होंने Tata motors share में जो हिस्सेदारी है वर्तमान में 1.29% की है और उसकी जो वैल्यू है वर्तमान में 4153.74 करोड़ की है।
साल 2023 के पूरे साल में एक बार डिविडेंड जो ₹2 का दिया था और अब साल 2024 के लिए Tata motors share कंपनी में एक साथ दो डिविडेंड देने की घोषणा की है तो उसमें पहले डिविडेंड जो फाइनल के स्वरूप में प्रति शेयर ₹3 का रखा गया है और दूसरा भी डिविडेंड स्पेशल के तौर पर ₹3 प्रति शेयर का ही रखा गया है, दोनों की एक्स डेट 11 जून 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 11 जून 2024 की है।
3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 75.95% का दर्ज है तो साथ में Tata motors share कंपनी में पिछले 1 साल में 72% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 35% के अच्छे रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन
रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न