टाटा समूह की पावर जेनरेशन के सेक्टर में काम करने वाली Tata Power Share कंपनी ने Q4 रिजल्ट में 11% की तेजी दर्ज की है और साथ में स्टॉक में पिछले 6 महीने में 70% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की टाटा समूह की एक दिग्गज कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी का जनरेशन और उसका ट्रांसलेशन के साथ डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करती और साथ में कंपनी EV चार्जिंग सॉल्यूशन, सोलर rooftop,सोलर पंप, सोलर मॉड्यूल एंड सेल्स पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी के आर्थिक स्थिति का आकलन करते हैं, तो Tata Power Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,39,013.25 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 21,865.48 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.86% की दर्ज है, तो 295.92 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास उपलब्ध है।
कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 47% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 58% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 113% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 70% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो Tata Power Share कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले तीन साल का 80.21% का है जो काफी अच्छा माना जाएगा।
Tata Power Share कंपनी ने अपने Q 4 के रिजल्ट में 4960.57 करोड़ नेट सेल्स पर 846.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले साल मार्च 2023 में 141.89 करोड़ का था और पिछला तिमाही दिसंबर 2023 में यही शुद्ध मुनाफा 527.08 करोड़ का था, मतलब वर्तमान में कंपनी ने कमाल की ग्रोथ हासिल की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर
Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट
Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड
Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट