नमस्कार दोस्तों आज हम टाटा समूह के tata Steel share q1 रिजल्ट के बारे में जानकारी लेने वाले हैं लेकिन जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज, फिर उसके बाद रिटर्न की जानकारी, कंपनी के वर्तमान स्थिति और क्वार्टर 1 के कैसे रिजल्ट आए है,इसकी जानकारी और उसके बाद शेयर पर क्या असर होगा इसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
Tata Steel Ltd
tata steel share की जानकारी
टाटा स्टील कंपनी टाटा समूह की सबसे मशहूर कंपनी है इसकी शुरुआत जमशेदजी टाटा ने झारखंड के जमशेदपुर में 26 अगस्त 1907 में की थी,टाटा स्टील कंपनी मुख्य रूप से स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी है अगर कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें ऑटोमोटिव स्टील, टाटा एग्रिको, टाटा एस्ट्रम,टाटा बेरिंग, टाटा पाइप्स, टाटा शक्ति, ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनकी बिक्री भारत सहित दुनिया भर में होती है।
कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 1,41,157.88 करोड़ का है, तो tata Steel share कंपनी के पास फ्री कैश 1,077.33 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 33.9% की है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 38,179.01 करोड़ का कर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.09% का है। तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ -0.01% ,प्रॉफिट ग्रोथ -53.06% के दर्ज है।
tata steel share की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी में पिछले 5 साल में 16% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, वैसे पिछले 3 साल में कंपनी ने 49% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 1 साल में tata Steel share कंपनी ने 21% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
READ MORE-ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक
Tata Steel share q1 results
कंपनी ने अपने मौजूदा वर्ष में पहली तिमाही मतलब अप्रैल से लेकर जून 2023 तक कंपनी ने अपने रिजल्ट जारी किए तो वहां पर 93% की गिरावट दर्ज हुई है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 7,714 करोड रुपया का मुनाफा कमाया था जो अब कम होकर 524.85 करोड रुपए पर आए हैं मतलब कंपनी ने 93% की गिरावट दर्ज की है।
READ MORE-कमजोर नतीजे के कारण सुजलॉन एनर्जी शेयर में लगा लो सर्किट
Tata steel share में जानकार की राय
टाटा स्टील के कमजोर नतीजे कारण जानकर कि कहीं सारे राय दी है अगर हम वर्तमान में टाटा स्टील शेयर ₹115 पर ट्रेड कर रहा है इसका 52वीक हाई लेवल ₹124.30 का है और 52 वीक लो लेवल 93.36 का है,भारतीय शेयर बाजार का ट्रेंड की बात करें तो जो जो कंपनियों के नतीजे कमजोर आए हैं उस शेयर में आपको गिरावट देखी गई है तो आगे भी अगर हम टाटा स्टील के बात करें तो टाटा स्टील के नतीजे इतने खास अच्छे आए नहीं है जिनके कारण आने वाले दिनों में इसमें इस शेयर में आपको गिरावट नजर आ सकती है लेकिन गिरावट थोड़े दिन के लिए हो सकती है ऐसे जानकर अपनी राय दे चुके हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
READ MORE- raitel share news: रेलटेल कंपनी के म्यूचुअल फंड ने 23 लाख शेयर खरीदे।शेयर 52 वीक को किया पार