भारत सहित दुनिया भर के जितने भी देश है वह कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कोशिश कर रहे हैं तो आज के लेख के माध्यम से हम कृषि क्षेत्र पर आधारित UPL Limited के बारे में इंफॉर्मेशन देने वाले हैं।
शुरू में, इस कंपनी का कामकाज इस कंपनी का पूरे विश्वभर में कितना विस्तार है साथ में शेयर बाजार में शेयर ने अपने निवेशिकों कितने रिटर्न दिए हैं वर्तमान में इस शेयर की क्या स्थिति है और भविष्य में upl share price target 2024,2025,2026,2030 तक के टारगेट क्या हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
upl share कंपनी के बारे में जानकारी
यूपीएल लिमिटेड कंपनी भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है जो एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल में लगने वाले केमिकल तथा एग्रीकल्चर के क्षेत्रों में आने वाले जितने भी समस्या का समाधान के लिए कंपनी के पास हर एक प्रोडक्ट का निर्माण करती है मतलब एग्रीकल्चर क्षेत्र में लगने वाले जितने भी प्रोडक्ट है यह कंपनी बनाती है अगर कंपनी के प्रोडक्ट सेल की बात करें तो दुनिया भर के भारत सहित 150 से अधिक देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट सेल करती है।
भविष्य में upl share price target क्या होंगे?
पूरे विश्वभर में मानव निर्मित कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इंसान हर एक प्रयास कर रहा है जिसमें अगर हम बात करें तो कम जगह पर अधिक फसल पाने के लिए नए-नए केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स का इंसान उपयोग कर रहा है जिससे कारण फसल में भारी ग्रोथ नजर आ रही है तो कम जगह पर अधिक फसल पाने के लिए कंपनियां भी नए प्रॉडक्ट का निर्माण कर रहे है जिसमें upl share कंपनी का पूरे विश्वभर में अपने प्रॉडक्ट का विस्तार और उपयोग किया जाता है जिसके आधार पर भविष्य में upl share price target 2024,2025,2026,2030 तक भी इसके अच्छे खासे टारगेट आपको नजर आ सकते हैं तो हर एक साल में किस प्रकार ग्रोथ होगी इसकी जानकारी विस्तार से लेने वाले है।
upl share price target 2024
यूपीएल लिमिटेड कंपनी शेयर बाजार में NSE और BSE पर लिस्ट है और इस कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 35,710.16 करोड़ का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 739 करोड़ है और अपने निवेशकों को इस कंपनी ने अब तक 2.09% का डिविडेंड यील्ड दिया है कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 32.35% की है तो कंपनी के ऊपर तक 566 करोड़ का कर्ज है कंपनी ने सेल्स ग्रोथ 14.19% की दर्ज किया है तो प्रॉफिट ग्रोथ -17.09% का दर्ज है।
upl share price target 2025
शेयर बाजार में upl share कंपनी के पिछले 5 साल के नए साल की जानकारी दें तो मार्च 2018 में कंपनी को 7,263 करोड का नेट सेल हुआ था उसके बाद मार्च 2019 में 8,660 करोड का नेट सेल हुआ था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 9,641 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर 2021 में 11,345 करोड का नेट सेल जनरेट किया था फिर मार्च 2022 में 16,449 करोड कंपनी ने नेट सेल्स से दर्ज किया था तो पिछले 5 साल में अगर हम 2022 का रिजल्ट देखे तो इसमें काफी बढोतरी नजर आई है।
upl share price target 2026
upl share कंपनी ने अपनी जो प्रमोटर होल्डिंग है वह 32.35% की है जो इतनी खास नहीं मानी जाएगी लेकिन अगर हम पिछले 1 सालों में अगर देखें तो मार्च 2022 में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 28.45% की थी जो बाद में जून 2022 में कंपनी ने 28.96% की थी फिर उसके बाद सप्टेंबर 2022 में 28.96% की फिर उसके बाद दिसंबर 2022 में 30.74% और आप मार्च 2023 में 32.35% चुकी है तो लगातार कंपनी ने अपने प्रमोटर होल्डिंग बढ़ाइए पर भविष्य में भी कंपनी की प्रमोटर्स में आपको बढोतरी नजर आ सकती है।
upl share price target 2030
भारत सहित दुनियाभर में upl share कंपनी के अगर मैन्युफैक्चर प्लांट की बात करें तो उसमें से भारत में 9 में, स्पेन में 2, फ्रांस में 4, अर्जेंटीना में 3 और चाइना,इटली, यूके, वियतनाम, नीदरलैंड्स में एक एक यूनिट प्लांट है तो दुनियाभार में कुल 24 कुल प्लांट जहां से 10 हजार से अधिक प्रॉडक्ट का निर्माण करके 150 से अधिक देशों में सेल्स करती है।
RISK OF UPL SHARE
भारतीय शेयर बाजार में upl share में रिस्क फैक्टर की बात करें तो इस कंपनी के ऊपर 1,665 करोड रुपए का कर्ज है और कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 32.3% की है जो बहुत कम दर्शाती है जिससे कारण निवेशकों को इस में निवेश करने में थोड़ी अधिक मुश्किल नजर आती है।
READ MORE-agi greenpac share price target in hindi
मेरी प्रतिक्रिया-
यूपीएल लिमिटेड कंपनी का विस्तार पूरे दुनिया भर में है जिससे इनको जो कमाई है पूरी दुनिया भर से आती है और अधिकतर इनके जो प्रोडक्ट है वह कृषि क्षेत्र पर आधारित है जिससे कारण भविष्य में भी इसके आसार बढ़ने के अच्छे खासे ही होंगे तो इस शेयर में निवेश करने के लिए मेरी प्रतिक्रिया है कि इस शेयर में आप लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले वर्तमान प्राइस में निवेश करते है तो पहले आपको किसी जानकार की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
upl share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 28.36% का दर्ज किया है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का कमाई ग्रोथ 23.4% का है
- कंपनी का प्रॉडक्ट सेल्स का विस्तार 150 अधिक देशों में है।
upl share की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर 566 करोड़ का कर्ज है।
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 32.35% की है।
FAQ
सवाल-यूपीएल कंपनी के प्रोडक्ट
जवाब- upl कंपनी के मुख्य प्रॉडक्ट कृषि क्षेत्र में हर एक समस्या का समाधान के लिए केमिकल और कंपनी के लिए केमिकल का निर्माण करती है।
सवाल-यूपीएल फुल फॉर्म
जवाब-युनायटेड फॉस्फरस लिमिटेड ये यूपीएल केए फूल फॉर्म है।
सवाल-upl share bonus history क्या है?
जवाब-upl share bonus history ये है की 02 जुलाई 2019 में 1:2 ratio से बोनस दिया था।
निष्कर्ष-यूपीएल शेयर कंपनी की आपने जानकारी ली साथ में इस कंपनी का विस्तार कहां तक है यह कंपनी कितने सारे प्रोडक्ट दुनियाभर में सेल्स करती है और भारतीय शेयर बाजार में इस कंपनी की वर्तमान स्थिति और इसने अपने निवेशकों को कितने परसेंट के रिटर्न दिए हैं और भविष्य में upl share price target 2024,2025, 2026,2030 तक के टारगेट कहां तक जा सकते हैं इसकी सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से अपनी ली है तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।