Vedanta Share कंपनी को मिला 5 महीने का छोटा ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 80% रिटर्न

माइनिंग क्षेत्र की Vedanta Share कंपनी को 5 महीने का 8.50 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह कंपनी में कुछ ले 6 महीने में 80% के रिटर्न भी दिए हैं और इस स्टॉक को शेयर मार्केट का डिविडेंड का किंग भी कहा जाता है।

नेचुरल रिसोर्सेस का सप्लाई करने वाली वेदांता लिमिटेड भारत की एक प्रमुख दिग्गज कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी अल्युमिनियम आयरन, स्टील, कॉपर, जिंक, सिल्वर और पावर सेक्टर के साथ ऑयल गैस का भी यह कंपनी बिजनेस करती है।

vedanta share news today live

राजस्थान और उड़ीसा से माइंस का एक्सप्लोजन करने के लिए कंपनी को 8.5 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को 5 महीने में पूरा करना है और यह Vedanta Share कंपनी को जो आर्डर प्राप्त हुआ है, वह आर्डर वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी वेदांता फेरो एलॉय कॉरपोरेशन लिमिटेड को प्राप्त हुआ है।

Vedanta Share कंपनी की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है क्योंकि कंपनी के ऊपर 52,508 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 61.95% की, तो कंपनी के पास 5,465 का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,70,006.43 करोड़ का है।

साल 2023 में इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देकर मालामाल किया था क्योंकि साल 2023 में स्टॉक में चार बार डिविडेंड दिया था और डिविडेंड की राशि भी ₹10 के ऊपर ही रखी गई थी फरवरी 2023 में कंपनी ने 12.50 रुपए का डिविडेंड दिया था, फिर अप्रैल 2023 में Vedanta Share कंपनी 20.50 रुपए का डिविडेंड फिर मई 2023 में कंपनी ने 18.50 रुपए का डिविडेंड दिया था और फिर दिसंबर 2023 में कंपनी ने 11 रुपए का डिविडेंड दिया था और साल 2024 के लिए कंपनी ने में 2024 में 11 रुपए का डिविडेंड दे चुकी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Indian Bank share ने जारी किया ₹12 का डिविडेंड,चौथे तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन

रियल एस्टेट कंपनी को मिला मुंबई से 2,157 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group