ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाली Wardwizard Innovations Share कंपनी जो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का निर्माण करती है उसने शेयर बाजार में पिछले तीन महीने में 100% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और आप यह खबर सामने आई है कि कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं जिसके तहत अब इस स्टॉक में अच्छी खासी तेजी भी दर्ज हो सकती है।
Wardwizard Innovations & Mobility Ltd
Wardwizard Innovations Share कंपनी का कामकाज
20 अक्टूबर 1982 में कंपनी की शुरुआत मान विजय डेवलपमेंट लिमिटेड के नाम से हुई थी फिर उसके बाद 9 जून 2020 को इसका नाम बदलकर Wardwizard Innovations & Mobility Ltd कर दिया गया कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर गाड़ियों का मैन्युफैक्चर के साथ सप्लाई करने का काम करती है और साथ में इसी क्षेत्र में कंपनी स्पेयर पार्ट बनाने का और सर्विस का भी काम करती है वर्तमान में कंपनी के Joy e bike वर्तमान में काफी लोकप्रिय है और अब वर्तमान में इसके ऊपर अलग नए वर्जन भी कंपनी ने लॉन्च किए हैं।
पिछले 3 महीने में 100% के रिटर्न
साल 2023 के दिसंबर महीने में कंपनी के बाइक की धमाकेदार बिक्री की जिस कारण स्टॉक में अच्छी खासी ग्रोथ भी नजर आई है, क्योंकि कंपनी ने पिछले 6 महीने में 115 % के रिटर्न तो पिछले 3 महीने में 100% के रिटर्न,तो पिछले 1 महीने में कंपनी ने 50% के रिटर्न निवशेक को प्राप्त करके दिए हैं।
मार्केट कैप 2,116 करोड़
कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 2,116 करोड़ का है, तो Wardwizard Innovations Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 12 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 11 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.45% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.12% का दर्ज है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 29% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 11% का दर्ज है।
तीसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार
Wardwizard Innovations Share कंपनी ने अपने तीसरे तिमाही के नतीजे में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है क्योंकि कंपनी ने 106.29 करोड़ के नेट सेल्स पर 5.71 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम सितंबर 2023 में देखें तो वहां पर कंपनी ने 45.11 करोड़ के नेट सेल्स पर 2.42 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछली साल दिसंबर 2022 में देखे तो कंपनी ने वहां पर 69.83 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.43 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब कंपनी क्या वर्तमान के जो नतीजे हैं उसमें काफी अच्छी कंपनी ने बढ़त हासिल की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।