yes bank share news: क्या अब बड़े बदलाव से येस बैंक करेगा वापसी?

भारतीय शेयर बाजार की प्राइवेट बैंक सेक्टर की कंपनी yes bank share news की ओर से एक खबर सामने आई है, कि एचआर डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव किए हैं जिनके कारण यह बैंकिंग सेक्टर की कंपनी yes bank share अच्छी खासी वापसी कर सकती हैं।

पिछले 5 साल का yes bank share price history क्या है?

भारत की सबसे चर्चित रहने वाली यस बैंक जिसने अपने निवेशकों को 5 साल में अच्छे खासे रिटर्न्स प्राप्त करके नहीं दिए हैं क्योंकि इस कंपनी इस बैंक ने अपने निवेशक के 90.5% की गिरावट दर्ज की है तो मतलब आप समझ सकते किस कंपनी ने निवेशकों को बुरी तरह से निराश किया है वर्तमान में यह ट्रेड ₹15 के आसपास ट्रेड कर रहा है जो 2018 में कंपनी ₹393 पर ट्रेड कर रही थी तो आप समझ सकते हैं  yes bank share बैंक ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके नहीं दिए हैं।
ये भी पढ़े:-bcg share price target

yes bank share latest news के कारण वापसी के संकेत

YES BANK SHARE

yes bank share में जो लॉन्ग टाइम के लिए निवेशक है वह इस क बैंक की ओर से अच्छे-अच्छे खबरें और अपडेट की जानकारी रखने वाले जो निवेशक हैं उनको एक अच्छी खबर है कि इस बैंक में केआरसी मूर्ति की प्रेसिडेंट की  तौर पर नियुक्त किया गया है इनके अनुभव की बात करें तो यह कोटक बैंक में टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करते थे और इनको 28 साल का लंबा अनुभव है,केआरसी मूर्ति असल में बीएफ़एसआई और आईटी सेक्टर में काम करते है।

yes bank share की वर्तमान स्थिति

येस बैंक से पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 16% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं लेकिन कंपनी का मार्केट क्या आपके हिसाब से अगर कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग देखें तो जीरो परसेंट की है तो यह बहुत ही चिंता का विषय है जिसके कारण जहां पर निवेशक यहां पर अब निवेश से बच रहे है।

yes bank share price target 2023 hindi

येस बैंक की ओर से अगर हम 2023 में इंटरेस्ट earn की बात करें तो कंपनी है 6216 करोड़ के earn किए हैं other इनकम में भी 1,082 करोड़ के इनकम जनरेट किए हैं अगर हम नेट प्रॉफिट देखें तो 202 करोड़ के नेट प्रॉफिट भी जनरेट करके दिए हैं तो और ऑल पिछले 5 साल में देखे,तो बैंक वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है लेकिन प्रमोटर होल्डिंग में अगर बैंक अच्छी खासी बढ़ोतरी करती है तो आने वाले दिनों में yes bank share price target 2023 में आपको अच्छे खासे नंबर दिख सकते हैं।
ये भी पढ़े:-gnfc share price target
निष्कर्ष-यस बैंक की ओर से यह खबर लेटेस्ट खबर आई है वह अपने निवेशकों को अच्छी खबर तब बन सकती है जब केआरसी मूर्ति, अपने काम में इस बैंक में बड़ा बदलाव करते हैं और बदलाव के बाद बैंक में क्या ग्रोथ नजर आती है इसका भी अगर आप अध्ययन करने के बाद आप यहां पर निवेश की योजना बना सकते हैं फिर भी अगर आप यहां पर निवेश की योजना बनाते हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर लें क्योंकि येस बैंक एक अब पेनी स्टॉक है जहां पर जोखिम अधिक होती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group