Zodic Energy share जो इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में यह कंपनी काम करती है तो भविष्य को लेकर इस स्टॉक के Zodic Energy Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे, इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी की वर्तमान की स्थिति और रिटर्न की जानकारी साथ में भविष्य को लेकर क्या टारगेट निकाल कर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Zodiac Energy Ltd
Zodic Energy Share का कामकाज
22 मई 1992 में गुजरात के अहमदाबाद में इस कंपनी की शुरुआत Zodiac Genset private limited के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी, फिर 30 अप्रैल 2007 को किसका नाम बदलकर Zodiac Energy private limited कर दिया गया है, यह कंपनी मुख्य रूप से एनर्जी सॉल्यूशन पर कंपनी काम करती है तो उसमें कंपनी डिजाइन, सप्लायर, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और मेंटेनेंस का कंपनी काम करती है, कंपनी के अगर हम क्लाइंट में देखे तो उसमें अदानी पावर, टोरेंट पावर, गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट जैसे नाम शामिल है।
Zodic Energy Share Price Target 2024
कंपनी ने पिछले 1 साल में 165% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 184% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 100% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, मतलब स्टॉक निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, तो भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही रिटर्न देने में कामयाब होती है तो Zodic Energy Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 350 रुपया और दूसरा टारगेट 375 तक जा सकता है।
Zodic Energy Share Price Target 2025
कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 72.86% की में दर्ज है और साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 472 करोड़ का है, कंपनी के ऊपर वर्तमान 45.07 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 5.57 करोड़ की फ्री में राशि पड़ी हुई है, कंपनी के ऊपर केवल 45.07 करोड़ का ही कर्ज है, जिसे कंपनी भविष्य में पूरी तरह से कम करती है, तो Zodic Energy Share Price Target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 410 रुपया और दूसरा टारगेट 440 रुपए तक जा सकता है।
Zodic Energy Share Price Target 2026
कंपनी ने सितंबर 2023 में जो नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 34.41 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.49 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, जो पिछले तिमाही से बेहतर कंपनी ने पेश किया था और आने वाले समय में कंपनी तीसरी तिमाही नतीजे में अच्छे आंकड़े पेश करती है और साथ में कंपनी भविष्य में भी ऐसी ही ग्रोथ करती हुई नजर आती है तो Zodic Energy Share Price Target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 475 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है।
Zodic Energy Share Price Target 2030
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग वर्तमान में 72.86% की दर्ज है जो पूरे 2023 साल में एक जैसे ही बरकरार रखी है,क्योंकि सितंबर 2022 में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.86% की ही थी, अगर भविष्य में कंपनी ऐसी ही प्रमोटर होल्डिंग को बरक़रार और अगर भविष्य में बढ़ोतरी भी करती है, तो इसके Zodic Energy Share Price Target 2030 में अच्छे टारगेट आपको नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 1500 रुपए और दूसरा टारगेट 1600 रुपए तक जा सकता है।
Zodic Energy Share कंपनी की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 26.39% की दर्ज की है।
- कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.86% की दर्ज है।
- पिछले 1 साल में कंपनी ने 165% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
Zodic Energy Share कंपनी की कमजोरी
- पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 2.05% का दर्ज है।
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 45.07 करोड़ का कर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
ireda share price target 2024,2025,2026,2030
sail share price Target 2024,2025,2026,2030