भारत सहित दुनियाभर में लोगों को न्यूज, एंटरटेनमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, मोशन पिक्चर, डिजिटल पब्लिकेशन ऐसे अलग-अलग क्षेत्रों में ब्रॉडकास्टिंग करने वाली भारत की TV18 Broadcast Limited कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
शुरू में यह कंपनी क्या करती है साथ में इस कंपनी का भारत सहित अन्य देशों में कितना बड़ा बिजनेस है और इनका बिजनेस कैसे चल रहा है साथ में शेयर बाजार में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को कितने रिटर्न दिए हैं और आज वर्तमान में शेयर बाजार क्या स्थिति है। साथ में हम भविष्य में tv18 share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस शेयर के क्या टारगेट होंगे इसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
tv18 share कंपनी के बारे में जानकारी
भारत के मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने वाले जितने भी सेक्टर हैं उनकी भारत के ऊपर अच्छी खासी पकड़े हैं तो आज हम tv18 share कंपनी की जानकारी लेने वाले जो भारत का सबसे अधिक ग्रोथ करने वाला नेटवर्क है इस tv18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की शुरुआत भारत में अगर हम बात करें तो 16 फरवरी 1996 से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर से हुई थी।
1999 से लेकर 2005 में कंपनी ने CNBC tv18, IBN 7, CNBC आवाज, CNN IBN और money control ऐसे नेटवर्क ब्रॉडकास्ट किए जिसे लोगों को अधिक पसंद किए गए फिर कंपनी नी 2005 से 2011 तक Entertainment क्षेत्र में MTV, history tv18,sonic, comedy c और nickelodeon का निर्माण किया जिसकी लोकप्रियता अभी भी मौजद है।
भविष्य में tv18 share price target क्या होंगे?
भारत सहित दुनिया भर में जनसंख्या बढ़ोतरी हो रही है पहले 2000 के दशकों में अगर हम बात करें तो बहुत सारे लोगों के घरों में टीवी या ऑनलाइन जैसे सर्विसेस इतनी नहीं थी लेकिन अब हर घर में यह सुविधा उपलब्ध होने का कारण भविष्य में भी आपको टीवी18 जैसे नेटवर्क में आपको लगातार ग्रोथ नजर आएगी।
tv18 share price target 2023
भारतीय शेयर बाजार में टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन क्षेत्रों में काम करने वाली tv18 broadcast share कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 5,263.09 करोड़ का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 48.47 करोड़ का है और इस कंपनी के ऊपर कर्ज 665 करोड का है और इस कंपनी के बाद अब तक प्रमोटर होल्डिंग 60.4% की है जो खास मानी जाएगी।
अगर इस कंपनी का sales growth देखिए तो 14.31% का है और प्रॉफ़िट growth 90.53%का है अगर हम फंडामेंटल से गहरा अध्ययन करें तो आपको बात पता लग जाएगी कंपनी के ऊपर 665 करोड़ का कर्ज जो मुश्किल वाली बात है लेकिन आने वाले समय में भविष्य में इस कर्ज को अगर कंपनी कम करती है तो आपको 2023 में इस कंपनी पर आपको अच्छे खासे रिटर्न के साथ अच्छे टारगेट भी नजर आ सकते हैं तो tv18 share price target 2023 में आपको इसका पहला टारगेट 35 रुपए से टारगेट 40 रुपये तक जाने की संभावना है।
tv18 share price target 2024
शेयर बाजार में tv18 share का अगर हम पिछले 5 साल का नेट सेल्स देखे तो मार्च 2018 में कंपनी ने 945.85 करोड़ नेट सेल्स जनरेट किया था उसके बाद मार्च 2019 में 1,079.21 करोड़ का नेट सेल्स प्रॉफिट दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 1,149.64 का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2021 में 1,104.18 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर अब मार्च 2022 में 1,262.15 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया था तो अगर हम पिछले 5 साल में अगर नेट सेल्स से देखें तो उसके मुकाबले अगर 1 साल में कंपनी मार्च 2022 में अच्छे खासे नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
tv18 share price target 2025
tv18 broadcast share कंपनी के अगर न्यूज़ क्षेत्रों में ही केवल विस्तार की बात करें तो भारत में हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश आसामी ,बंगाली ,गुजराती, मराठी, ओडिया, उर्दू, कन्नड, तामिल, कश्मीरी,मलयालम और लद्दाखी इतने भाषा में कंपनी विस्तार करने में कामयाब हुई है और इसमें 20 अधिक न्यूज चैनल शामिल है।
tv18 share price target 2030
अब लोग टीवी से मोबाइल पर शिफ्ट हो रहे हैं जिनके कारण डिजिटल कंटेंट पर लोग अधिक देखना पसंद कर रहे हैं तो कंपनी ने भी अपना फोकस अब डिजिटल कंटेंट पर अधिक रखा है इसलिए मनीकॉन्ट्रोल जैसे फाइनेंस ऐप के द्वारा वहां पर स्टॉक मार्केट की डाटा एनालिस्ट,आईपीओ,स्टार्टअप,म्यूचुअल,आपका पैसा और लेटेस्ट खबर पर अधिक ध्यान दिया है,इसलिए शेयर बाजार में tv18 share price target है उसमें ग्रोथ संभव है।
फर्स्ट पोस्ट जो डिजिटल न्यूजरूम है उसके ऊपर भी कंपनी ने अधिक फोकस किया है उसमें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस टेक्नोलॉजी और मनोरंजन क्षेत्र में आने वाले सभी latest न्यूज पर कंपनी ने भी अपना फोकस जारी रखा है news18.com डेस्टिनेशन नेटवर्क पर भी आपके द्वारा लोगों के साथ अधिक जुड़ने के लिए कंपनी मोबाइल एप्स के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक जुड़ना का प्रयास कंपनी प्रयास कर रही है।
RISK OF tv18 share
शेयर बाजार में टीवी 18 शेयर कंपनी के ऊपर 665 करोड का कर्ज है और इस कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी में दो ऐसे नाम हैं जो अच्छा खासा ग्रोथ और परफॉर्मेंस दे रहे हैं उसमें पहला नाम है zee मनोरंजन और दूसरा नाम है सन टीवी नेटवर्क जो इस क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहे हैं तो मुझे इस कंपनी के दो रिस्क फैक्ट नजर आते है।
READ MORE- patel engineering share price target in hindi
मेरी प्रतिक्रिया-
भारतीय शेयर बाजार की टीवी 18 शेयर कंपनी के अगर निवेश में मेरी प्रतिक्रिया यह है कि अगर आप इस क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी उचित सलाहकार की सलाह जरूर लें क्योंकि यह शेयर मनोरंजन क्षेत्र हैं जो लोगों का मनोरंजन हर 10 साल बाद उसमें परिवर्तन आता है तो यह कंपनियां अगर उसी प्रकार परिवर्तन करने में कामयाब होती है तो भविष्य में आप इसमें निवेश की योजना बना सकते हैं।
tv18 share की मजबूती
- कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 60.4% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी।
- पिछले 3 साल में कंपनी ने प्रॉफिट ग्रोथ 26.6% का दर्ज किया है।
- कंपनी के पास फ्री फ्लो कैश अच्छा है।
tv18 share की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में कमाई ग्रोथ 5.36% की दी है जो इतना खास नहीं है।
- पिछले 3 साल में कंपनी ने ROCE है वो 4.76% का है।
- कंपनी का पिछले 3 साल में ROE हैं जो 3.28% का है।
FAQ
सवाल-tv18 share price target 2026 तक क्या हो सकते है?
जवाब- 2026 तक tv18 share price target है उसका पहिला टारगेट 75 रुपये और दूसरा टारगेट 80 रुपये तक हो सकता है।
सवाल-tv18 share holding pattern क्या है?
जवाब- holding pattern की बात करे तो उसमें 60.4% की प्रोमोटेर्स की होल्डिंग है और पब्लिक के पास 29.43%,fii के पास 8.54% की,dii के पास 1.63% की है।
सवाल-tv18 share dividend history क्या है?
जवाब- tv18 share ने अब तक कोई भी dividend नहीं दिया है।
निष्कर्ष-टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन के क्षेत्रों में tv18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के कंपनी के कामकाज की अपनी पूरी तरह से इस लेख के माध्यम से जानकारी ली है,साथ में आप में शेयर बाजार में इस शेयर की क्या स्थिति है इसकी भी जानकारी और उसके साथ भविष्य में tv18 share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट कहां तक नजर आ सकते हैं इसकी जानकारी ली है तो अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं क्या तो किसी जानकार की सलाह लें और ये पूरी जानकारी आपको पसंद आई हो तो कॉमेंट्स बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।