विश्व की हर एक चीज जो कंपनी से पैकिंग के स्वरूपों में तैयार होकर बाहर आती है उसमें अधिकतर केमिकल का उपयोग किया जाता है तो आज के लेख के माध्यम से हम केमिकल सेक्टर की कंपनी aarti industries के कामकाज और इसके बिजनेस के विस्तार साथ में भारतीय शेयर मार्केट में इस शेयर की क्या स्थिति है और भविष्य में aarti industries share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट क्या नजर आ सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आज इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
aarti industries कंपनी के बारे में जानकारी
भारत में aarti industries कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी वहां पर कंपनी का नाम आरती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था उससे फिर बदलकर 1994 कंपनी ने इसका नाम aarti industries कर दिया असल में कंपनी जब 1984 में उसकी शुरुआत हुई कंपनी ने फिर 2 साल बाद 1986 में गुजरात के सारीग्राम नए यूनिट के साथ NCB के निर्माण की शुरवात की जहा पर कंपनी 1200 टन वार्षिक उत्पादन करती थी।
भविष्य में aarti industries share price target क्या होंगे?
भारत सहित दुनियाभर में जितने भी जो प्रोडक्ट है जो मानव निर्मित है उसके लिए केमिकल का इस्तेमाल होता ही है ऐसे में aarti industries जैसे कंपनियां के जो प्रोडक्ट है वह आने वाले दिनों में भी आपको अच्छी खासी उसके मांग के साथ कंपनी के ग्रोथ भी अच्छी खासी तेजी आपको दर्ज होते हुए नजर आएगी क्योंकि इनके उत्पादन ऐसे हैं जो भविष्य पर आधारित है इसके आधार पर aarti industries share price target 2023,2024,2025,2030 तक कहा तक जा सकते है, इसकी जानकारी हैं वो विस्तार से लेने वाले हैं।
aarti industries share price target 2023
aarti industries share price target 2024
आरती इंडस्टरीज शेयर के अगर हम पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो उसने मार्च 2018 में 3,699.31 करोड़ के नेट सेल्स कंपनी ने दिए थे उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी में 4,025.19 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 से 3,994.41 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर मार्च 2021 में 4316.71 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर मार्च 2022 में सबसे अधिक 6,865.27 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं अगर हम पिछले 5 साल में देखें इसमें 2022 में कंपनी ने अच्छे नेट सेल्स दर्ज किए है।
aarti industries share price target 2025
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो केमिकल प्रोडक्ट से सेक्टर में कंपनीEsterification,Sulphonation,Dinitrochlorination,Chlorination,Diazaotiation,Nitration,Ammonolysis,Hydrogenation,Condensation,Alkylation,Condensation,Methoxylation और Sulphonation जैसे 200 से अधिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है जो भारत सहित दुनिया भर में बिक्री होते हैं ऐसे प्रोडक्ट हैं जो भविष्य में अधिक मांग है।
केमिकल सेक्टर में कंपनी अच्छी खासी पकड़ बना चुकी है लेकिन फार्मासिटीकल में Ranolazine Di-HCL / Base,Benazepril HCL Polymorph B,Perindopril Tert-butylamine,Perindopril Arginine ,Ramipril जैसे मुख्य प्रोडक्ट शामिल है, जिसकी मांग भी वर्तमान और भविष्य में अधिक पाई गई है।
आरती इंडस्ट्रीज शेयर कंपनी एंटीअस्थमेटिक पर Mometasone Furoate Monohydrate,Fluticasone Propionate, Ipratropium Bromide,Budesonide प्रोडक्ट का निर्माण करती है और साथ में कंपनी anti-cancer पर Cyclophosphamide,Sterile,Cyclophosphamide,Mercaptopurine,Ifosfamide Steril,Azathioprine,Capecitabine निर्माण करती है और भविष्य में 2 ऐसी बीमारी है जिसके पेशंट अधिक नजर आ सकते है जिसे कारण भविष्य में aarti industries share price target 2025 में पहिला टारगेट 690 रुपए और दूसरा टारगेट 720 रुपए तक जा सकता है।
aarti industries share price target 2030
आरती इंडस्ट्रीज कंपनी केमिकल सेक्टर में अपना जो विस्तार हैं इतने सालों में अच्छा खासा किया है जिससे कारण भारत में 700 से अधिक इनके पास से कस्टमर अवेलेबल है साथ में अगर हम ग्लोबली देखे तो 400 से अधिक कस्टमर इनके पास मौजूद है और भविष्य में इसे बढ़ाने के लिए कंपनी के साथ कंपनी के पास योजना पर कंपनी काम भी कर रही है।
कंपनी के पास केमिकल सेक्टर का बढ़िया अनुभव और अच्छा खासा मार्केटिंग भी है इसके आधार पर कंपनी आप फार्मा सिटी कल में आने वाले जितने भी उनके प्रोडक्ट हैं उनको भी कंपनी अच्छी तरह से मार्केटिंग करने में सफल हुई है जिससे कारण हम देखें तो कंपनी का सेल्स हुआ है उसमें अब फार्मा सेक्टर से 20% की है उसमें भी लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है तो कंपनी केमिकल के साथ फार्मा सिटी कल में आने वाले प्रोडक्ट को भी शामिल करके उनका भी बिक्री करने में कामयाब हो चुकी है तो भविष्य में aarti industries share price target 2030 आपको में इसका पहला टारगेट 2000 रुपये तक जा सकता है तो दूसरा टारगेट 2200 रुपये तक नजर आ सकता है।
RISK OF aarti industries share
aarti industries share कंपनी के रिस्क फ़ैक्ट की बात करें तो यह कंपनी के ऊपर 2,562.27 करोड़ का कर्ज है, जो चिंता का विषय है और कंपनी ने पिछले 1 साल में कंपनी -32.0% सीएजीआर रिटर्न दिया है।
मेरी प्रतिक्रिया aarti industries में
शेयर बाजार में आरती इंडस्ट्रीज शेयर में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अगर हम इतिहास में जाकर देखें तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 5 साल में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो वर्तमान को आरती इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस देखने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर ले उसके बाद आप इसमें निवेश की योजना बना सकते हैं।
READ MORE-mrpl share price target in hindi
aarti industries share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफ़िट ग्रोथ 38.87% का दिया है।
- पिछले 3 साल में कंपनी ने कमाई ग्रोथ 19.48% का दर्ज किया है।
- कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग 44.07% की है।
aarti industries share की कमजोरी
- कंपनी की उपर 2,562.27 करोड़ का कर्ज है।
- कंपनी का टैक्स रेट 14.05. की है।
- पिछले 1 साल में -32.0% सीएजीआर रिटर्न दिया है।
FAQ
सवाल-aarti industries share price target 2026 तक कहा तक जा सकता है।
जवाब-2026 में aarti industries share price target है जिसमें पहला टारगेट 760 रुपये और दूसरा टारगेट 790 रुपये तक नजर आ सकता है।
सवाल-aarti industries share split
जवाब- अब तक aarti industries share split नहीं हुवा है।
सवाल-aarti industries share price 52 week high low क्या है?
जवाब- 52 week high level 924 रुपये है तो 52 week low level 482.40 रुपये का है।
निष्कर्ष-शेयर बाजार में केमिकल सेक्टर की कंपनी aarti industries की कंपनी की आपने पूरी जानकारी ली है उसमें कंपनी का विस्तार कंपनी के प्रोडक्ट क्या है और भारतीय शेयर बाजार में इस कंपनी की क्या स्थिति है और अपने निवेशकों को कितने रिटर्न दिया है इसकी सब जानकारी आपने इस लेख के माध्यम से ली है साथ में अपने भविष्य में aarti industries share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट कैसे उभरकर आ सकते हैं इसकी जानकारी भी अपने प्राप्त की होगी तो आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।