diwali picks: 300 रुपए के नीचे 2 stock को शार्ट टर्म में 40% टारगेट,दिवाली में ब्रोकरेज फ्रम के पसंद के स्टॉक

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ब्रोकरेज फर्म की तरफ से शॉर्ट टर्म में दिवाली के लिए 40% के रिटर्न के टारगेट तय किए हैं, तो शुरू में हम इन दो stock की जानकारी प्राप्त करेंगे, उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और ब्रोकरेज फर्म की तरफ से जो नए टारगेट दिए हैं, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

दिवाली में ब्रोकरेज फ्रम के पसंद के स्टॉक

Sai Silks (Kalamandir) Ltd

Sai Silks कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 10 अगस्त 2005 में साईं सिल्क नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, यह कंपनी के अगर वर्तमान के बिजनेस की बात करें तो कंपनी sarees suitable,वेंडिंग, पार्टी वियर, डेली वेयर, एथेनिक वेयर चिल्ड्रन, एथेनिक वेयर मेन और फैशन प्रोडक्ट का कंपनी निर्माण करती है, तो कंपनी वूमेन, मेन और चिल्ड्रन तीनों क्षेत्र के लिए वेस्टर्न वियर का भी निर्माण करती है।

stock की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 60.8% दर्ज है, तो Sai Silks share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 345.50 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 49.50 करोड़ का कैश अवेलेबल है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 19.67% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी का 69.17% का दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0% का दर्ज है।

दूसरे तिमाही के नतीजे

कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे में 326.84 करोड़ के नेट सेल्स पर 23.36 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पहले तिमाही जून 2023 में पेश किए थे, वहां पर कंपनी ने 304.62 करोड़ के नेट सेल्स पर 16.79 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 32% का दर्ज है, तो कंपनी के पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ 4% का, कंपनी में पिछले 6 महीने में 0.65% की रिटर्न ही प्राप्त करके दिए हैं,तो पिछले  महिने में 2.37% रिटर्न दिए है।

Sai Silks share के लिए टारगेट

स्टॉक मार्केट में यह stock है, जो 247 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 272.55 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 221 रुपए का है, ब्रोकरेज फ्रम निर्मल बंग ने इसे 323 रुपये का टारगेट तय किया है।

Vishnu Prakash R Punglia Ltd

vishnu prakash stock कंपनी की जानकारी

कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग का काम करती है, इसकी असल में शुरुआत 14 अगस्त 1986 में हुई है और कंपनी का रजिस्टर ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है, तो कंपनी के पास अधिकतर जो कामकाज है वह भारत भारत सरकार के तरफ से ही आते हैं, कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है, कंपनी के कामकाज के बात करें तो कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, इरिगेशन नेटवर्क प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है।

वर्तमान स्टॉक की स्थिति

कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,381 करोड़ का है,तो vishnu prakash share कंपनी के पास फ्री कैश में 69.95 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 250.37 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 67.81% की, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 48.73% के प्रॉफिट ग्रोथ 102.12% का दर्ज है।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 92% का दर्ज है,तो कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 40% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 3 महीने में 31% के रिटर्न दिए हैं।

vishnu prakash share के लिए 40% टारगेट

वर्तमान में stock 190 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 213 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 144 रुपए का है, ब्रोकरेज फ्रम निर्मल बंग के मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट टर्म के लिए इससे 40% के रिटर्न की टारगेट दिए हैं तो इसमें  टारगेट आपको 263 रुपए का दिया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा

suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर

90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group