शेयर बाजार की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग की vascon engineers share कंपनी को परियोजना के लिए 350 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 2854 करोड़ की हो गई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी,स्टॉक मार्केट के 3 बड़े दिग्गज की निवेश की जानकारी और साथ में कंपनी को जो 350 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और दूसरे तिमाही के कंपनी के नतीजे,किस प्रकार के आए हैं, इसकी भी जानकारी लेने वाले हैं।
Vascon Engineers Ltd
vascon engineers share कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 1 जनवरी 1986 में हुई थी जिसे आगे जाकर 25 अगस्त 1997 में इसका नाम बदलकर vascon engineers limited कर दिया गया,जो पहले इसका नाम vascon engineers private limited था,कंपनी को पहले आर्डर महाराष्ट्र के पातालगंगा में सिप्ला कंपनी से आर्डर आया था यह आर्डर नवंबर 1986 में प्राप्त हुआ था, वर्तमान में कंपनी के बिजनेस की बात करें, तो कंपनी रीयल इस्टेट,EPC सेक्टर में अधिकतर काम करती है, कंपनी ने भारत सहित अन्य देशों में 37 प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं,तो भारत में 200 से अधिक काम सफलता पूर्वक का पूरे किए हैं, तो कंपनी के पास 37 साल का एक तगड़ा अनुभव है।
vascon engineers share की शेयर बाजार में स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,660.98 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 132.57 करोड़ का कर्ज है, तो vascon engineers share कंपनी के पास फ्री कैश में 89.40 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 32.2% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 65.89% की, तो प्रॉफिट ग्रोथ 158.67% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 31.44% का पिछले 3 साल का दर्ज है, तो साथ में vascon engineers share कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 28%का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 90% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 129% के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 107% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 30% के रिटर्न दिए हैं, मतलब शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म हो इस कंपनी ने निवशेक को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं ,वहां पर कंपनी ने 175.20 करोड़ के नेट सेल्स पर 19.67 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम जून 2023 के नतीजे जो देखे तो वहां पर कंपनी ने 148.75 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.74 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब पिछले तिमाही से इस बार के नतीजे कंपनी ने अच्छे पेश किए है।
स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर
vascon engineers share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 350 करोड़ का री डेवलपमेंट का आर्डर मुंबई से प्राप्त हुआ है, यह आर्डर एडवर्ड DHRD सोसाइटी के तहत मिला है और यह काम कंपनी को 36 महीने में पूरा करना है,कंपनी के पास अब टोटल आर्डर बुक 2,854 करोड़ की हो गई है,कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 75.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 84.50 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 23.85 रुपए का दर्ज है।
स्टॉक मार्केट के 3 बड़े दिग्गज ने किया निवेश
vascon engineers share कंपनी में भारत के तीन दिग्गज निवेशक अजय उपाध्याय,वल्लभ भंसाली और नेमिश शाह ने भी इस कंपनी में निवेश किया है, अजय उपाध्याय के जिनका मार्केट कैप 839.39 करोड़ का है, उनकी इस कंपनी में 1.15% की हिस्सेदारी है ,उसकी कुल वैल्यू वर्तमान में 18.76 करोड़ की है, तो दूसरे से सुपर इन्वेस्टर वल्लभ भंसाली जिनका टोटल नेटवर्थ 320.81 करोड़ का है, उनकी इस कंपनी में 1.09% की हिस्सेदारी है और उनकी वर्तमान की होल्डिंग वैल्यू 17.70 करोड़ की है और तीसरे निवशेक नेमीश शाह जिनकी टोटल नेटवर्थ 2,812.73 करोड़ की है उनकी इस कंपनी में होल्डिंग की वैल्यू 65.92% कि और उनकी जो हिस्सेदारी है वह 4.04% की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे