स्टॉक मार्केट की ट्रैवल सर्विसेज सेक्टर irctc Share की कंपनी दुसरे तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं, वहां पर नेट प्रॉफिट में 30% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है और अब कंपनी ने निवेशकों के लिए 125% की डिविडेंड देने की घोषणा भी की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो दूसरे तिमाही और डिविडेंड की घोषणा की है, उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Indian Railway Catering And Tourism Corporation Ltd
irctc Share की कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 27 सितंबर 1999 में हुई है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, तो कंपनी भारत के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में आती है, तो कंपनी के अगर हम सर्विसेज की बात करें तो उसमें कंपनी रेलवे के लिए ही अधिकतर काम करती है तो उसमें कंपनी ऑनलाइन टिकट, कैटरिंग, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज जैसी सेवा प्रदान करती है,कंपनी 1 मई 2008 से पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग मतलब मिनिरत्न में शामिल है।
irctc Share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 53,644 करोड़ का है, तो irctc Share कंपनी के वर्तमान में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.82% का दर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 62% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 1,933.73 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 88.52% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 52.51% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 25% का दर्ज किया है, तो irctc Share कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 16% का है कंपनी ने पिछले 6 महीने में 7% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 11% की गिरावट और पिछले तीन साल में 37% रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 1% की गिरावट दर्ज की है।
दूसरे तिमाही में 30% नेट प्रॉफिट ग्रोथ
दूसरी तिमाही के जो नतीजे हैं, उसमें 995.32 करोड़ के नेट सेल्स पर 294.68 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है और साथ में अगर हम पिछले जून 2023 में जो पहले नतीजे आए थे वहां पर irctc Share कंपनी ने 1001 करोड़ के नेट सेल्स पर 232.22 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था ,अगर हम पिछले साल की बात करें तो सितंबर 2022 को कंपनी ने 805.80 करोड़ के नेट सेल्स पर 226.03 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब वर्तमान में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30% की ग्रोथ हासिल हुई है।
125% डिविडेंड की घोषणा
irctc Share कंपनी ने दूसरे की तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं और अब निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी जो राशि है वह 2.50 रूपए रखी गई है और इसकी एक्स डेट 17 नवंबर 2023 की रखी गई है, और यह साल 2023 का तीसरा डिविडेंड है, इससे पहले फरवरी 2023 में कंपनी में 3.50 रुपए का डिविडेंड दिया था,उसके बाद अगस्त 2023 में कंपनी ने 2 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड निवेशक को प्रदान किया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे