टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट,bondada engineering share new order news 

शेयर मार्केट की टेलीकॉम और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की bondada engineering share कंपनी को 4,05,55,09,669 रुपए का नया ऑर्डर मिला है और यह आर्डर दो कंपनियों से प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति निवेशों को रिटर्न की जानकारी और जो नया बाद आर्डर प्राप्त हुआ है और उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Bondada Engineering Ltd

bondada engineering share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 2012 में हुई है, तब उसका नाम bondada engineering private limited के तौर पर हुआ था, जिसे 17 मार्च 2023 को बदल कर bondada engineering limited कर दिया गया है, कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है, तो कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें, तो कंपनी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन सर्विस ऑपरेशन और मेंटेनेंस का साथ सर्विसेज का कंपनी काम करती है अधिकतर कंपनी टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्रीज से काम करती है।

bondada engineering share new order news 

शेयर बाजार की कंपनी की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.33% के दर्ज है, तो bondada engineering share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.66% का, तो कंपनी के ऊपर 37.18 करोड़ का कर्ज है,कंपनी के पास फ्री कैश में 9 लाख की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 4.51% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 51.47% का , तो वर्तमान का टोटल मार्केट कैप 719.56 करोड़ का है।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि bondada engineering share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 71% के रिटर्न,पिछले 3 महीने में 102% परसेंट के रिटर्न दिए है,अगस्त 2023 में यह शेयर 150 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अब यह शेयर वर्तमान में 330 रुपए के ऊपर गया है मतलब कम समय में ही यह शेयर दुगना हो चुका है।

कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

वर्तमान में यह शेयर 333 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 333 रुपए ही बना हुआ है, इसका 52 वीक लो लेवल 142 रुपए का दर्ज है,तो bondada engineering share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा खुद जारी किया है कि कंपनी को जो 4,05,55,09,669 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुए हैं,वह भारत संचार निगम और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल के तरफ से यह आर्डर प्राप्त हुए हैं।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल से जो आर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी कुल राशि 24.26 करोड़ की है और यह आर्डर 2MW सोलर पीवी प्रोजेक्ट के तहत मिला है,और हिंदुजा रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई सर्विस के तहत 16.5 MWP प्रोजेक्ट में तमिलनाडु से 8 करोड़ का ऑर्डर भी इसी में शामिल है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:अदानी का यह स्टॉक फोकस में आ सकता है

अयोध्या का राम मंदिर शुरू होने के बाद एक स्टॉक में होगी बंपर कमाई

महारत्न में शामिल 100 रुपए नीचे शेयर, निवेशक को 5 रुपए डिविडेंड

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group