आशीष कचोलिया और सुनील सिंघानिया निवेशक कंपनी की 200% की स्पेशल डिविडेंड की घोषणा,Adf Foods Share Dividend News

भारतीय शेयर बाजार की कंज्यूमर फूड सेक्टर की Adf Foods Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 200% की डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसमें भारत के इन्वेस्टर आशीष कचोलिया और सुनील सिंघानिया का भी निवेश है और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे भी पेश किया है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी,उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा और दूसरे तिमाही के नतीजे और साथ में सुनील सिंघानिया और आशीष कचोलिया का निवेश के बारे में भी इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

ADF Foods Ltd

Adf Foods Share कंपनी के बारे में,

एडीएफ फूड्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1960 में मुंबई के हुतात्मा चौक क्षेत्र में एक छोटा स्मॉल रीटेल आउटलेट से इसकी शुरुआत की गई थी लेकिन वर्तमान में यह भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है,कंपनी वर्तमान में अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित 55 से अधिक अंतरराष्ट्रीय देश में भी करने में कामयाब हुई है, कंपनी के वर्तमान में 400 से अधिक प्रोडक्ट शामिल है, तो अगर हम मुख्य कंपनी के ब्रांड की बात करें तो उसमें अशोका ,एयरप्लेन ,कैमल ,नेट, पी जे ऑर्गेनिक,truly indian ,खानसामा जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

Adf Foods Share Dividend News

स्टॉक मार्केट में वर्तमान स्थिति

कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो Adf Foods Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 36.29% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0.09% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में कैश की उपलब्धता 42.08 करोड़ की है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 17% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 44.61% का दर्ज है, कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,487.31 करोड़ का है।

निवेशक को रिटर्न की जानकारी

कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 22% का दर्ज है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 24% का पिछले 3 साल में Adf Foods Share कंपनी में दर्ज किया है, कंपनी ने पिछले 6 महीने में 30% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 59% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 40% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 34% के रिटर्न निवेशकों को इस कंपनी में प्राप्त करके दिए हैं।

दूसरे तिमाही के नतीजे

Adf Foods Share कंपनी ने वर्तमान में जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, वहां पर कंपनी ने 97.34 करोड़ के नेट सेल्स पर 17.72 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर यही हम जून 2023 में देखें तो कंपनी ने 84.59 करोड़ के नेट सेल्स पर 16.36 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 83.19 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान में जो कंपनी ने नतीजे पेश किए हैं, उसमें काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है।

कंपनी की 200% की स्पेशल डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने अपनी दूसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार पेश किए हैं, जिसके तहत अप निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 4 रुपए प्रति शेयर रखी गई है और उसकी एक्स डेट 10 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह कंपनी का दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले अगस्त 2023 में कंपनी ने फाइनल के स्वरूप में 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

आशीष कचोलिया और सुनील सिंघानिया की निवेश जानकारी

भारतीय शेयर मार्केट के सुपर इन्वेस्टर में शामिल आशीष कचोलिया आज उनकी वर्तमान की टोटल नेटवर्थ 2,591.02 करोड़ की है, उन्होंने adf foods share कंपनी में सितंबर 2022 में 1.04% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी जो वर्तमान की वैल्यू 26 करोड़ की है और साथ में इस कंपनी के सुपर इन्वेस्टर में शामिल सुनील सिंघानिया ने भी इस कंपनी में दिसंबर 2022 से 1.51% की हिस्सेदारी खरीदी और उसकी वैल्यू 38.67 करोड़ की है, सुनील सिंघानिया की वर्तमान टोटल नेट वर्थ 2,287 करोड़ की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:अदानी का यह स्टॉक फोकस में आ सकता है 

अयोध्या का राम मंदिर शुरू होने के बाद एक स्टॉक में होगी बंपर कमाई

महारत्न में शामिल 100 रुपए नीचे शेयर, निवेशक को 5 रुपए डिविडेंड

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group