स्टॉक मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग की patel engineering share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे पिछले तिमाही से कमजोर पेश किए हैं और इस स्टॉक में विजय केडिया जी का भी निवेश है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद, स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और साथ में जो दूसरे तिमाही नतीजे और विजय केडिया जी का इस कंपनी के निवेश के बारे मे जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Patel Engineering Ltd
patel engineering share कंपनी की जानकारी
पटेल इंजीनियरिंग शेयर कंपनी की शुरुआत 1949 में हुई है और यह कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ही काम करती है,, लेकिन वर्तमान में कंपनी अलग-अलग विभाग में काम कर रही है तो उसमें रियल एस्टेट ,इंफ्रास्ट्रक्चर ,एसेट ,ओनरशिप टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन पर भी कंपनी वर्तमान में काम करती है,कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत सहित श्रीलंका, भूटान, चिल्ली,नेपाल देश में भी कंपनी करने में कामयाब हुई है, कंपनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में 250 प्रोजेक्ट ,75 डैम निर्माण,30 हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट, 5 लाख के एकड़ के लैंड का निर्माण किया है।
patel engineering share कंपनी की जानकारी
कंपनी के वर्तमान की प्रमोटर की होल्डिंग 39.41% की दर्ज है, तो patel engineering share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 180.08% का दर्ज है, कंपनी के पास वर्तमान में 170.56 करोड़ के राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,542 करोड़ का कर्ज है, कंपनी का वर्तमान का टोटल मार्केट कैप 3,775.25 करोड़ का है।
5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो patel engineering share कंपनी ने पिछले 5 साल में 13% की रिटर्न,पिछले 3 साल में 77% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 145% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 91% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 61% का दर्ज है जो काफी अच्छा है।
दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे
patel engineering share कंपनी ने अपने पहले तिमाही से वर्तमान के दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर पेश किए हैं, वर्तमान में कंपनी ने 1,012.11 करोड़ के नेट सेल्स पर 41.33 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले पहले तिमाही के नतीजे देखे, तो वहां पर कंपनी ने जून 2023 में 1,090.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 132 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था लेकिन सालाना तौर पर कंपनी की बढ़त काफी अच्छी है, सितंबर 2022 में कंपनी ने 814.46 करोड़ के नेट सेल्स पर 15.57 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब सालाना तौर पर कंपनी की अच्छी बढ़त है,लेकिन पिछले तिमाही से बहुत कमजोर नतीजे कंपनी में पेश किए हैं।
कंपनी का शेयर वर्तमान में 48 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 62 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 13 रुपए का दर्ज है,भारतीय स्टॉक मार्केट के सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जिनकी टोटल नेट वर्थ 1,440..37 करोड़ की है,, उन्होंने मार्च 2023 में patel engineering share में 1.29% की हिस्सेदारी खरीदी है और साथ में जून 2023 में यही हिस्सेदारी 1.68 की बढ़ोतरी विजय केडिया जी ने की थी और अब इसकी वर्तमान की जो वैल्यू है,वह 63 करोड़ की है।
READ MORE-patel engineering share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर