मुकुल अग्रवाल निवेशक कंपनी का 150% रिटर्न ,दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे,साल के तीसरे डिविडेंड घोषणा,surya roshni share dividend news hindi 

शेयर मार्केट में अलग-अलग सेगमेंट में काम करने वाली surya roshni share कंपनी में अपने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किया है और कंपनी ने साल का तीसरे डिविडेंड की घोषणा की है और इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है, इसने एक साल में 150% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिया है,तो शुरू में हम कंपनी की जानकारी उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो दूसरे तिमाही, डिविडेंड और मुकुल अग्रवाल के निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।

Surya Roshni Ltd.

surya roshni share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 1973 में स्टील पाइप प्लांट से हरियाणा बहादुरगढ़ से इसकी शुरुआत हुई थी,वर्तमान में यह कंपनी 9001: 2000 से प्रमाणित है, तो कंपनी के मार्केटिंग नेटवर्क 30 ब्रांचेस है और कंपनी 1500 के ऑथराइज्ड डीलर्स,1 लाख के रिटेनर भारत में उपलब्ध है, कंपनी भारत की GLS और FTL में बिक्री में दूसरी कंपनी है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार 48 देश में करने में कामयाब हुई है उसमें बांग्लादेश, कोरिया, सिंगापुर,कोलंबिया, केन्या, श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया, वूमेन जैसे देश शामिल है,कंपनी के वर्तमान में प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें जनरल लाइटिंग सर्विसेज लैंप, फ्लोर रीसेंट ट्यूब,HID लैंप,लुमिनस, लाइटिंग पोल्स,हाई masts, MCB जैसे प्रोडक्ट कंपनी निर्माण करती है।

surya roshni share dividend news hindi 

शेयर बाजार में स्टॉक की वर्तमान

कंपनी का मार्केट कैप 5,789.11 करोड़ का है, तो surya roshni share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.96% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.33% का, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 403.94 करोड़ का कर्ज, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 3.44% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 63.89% का दर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश कैश स्वरूप में 68 लाख की राशि उपलब्ध है।

5 साल की रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 48% का दर्ज है, तो surya roshni share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 28% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 146% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 65% रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 37% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

surya roshni share Q2 नतीजे

कंपनी ने जुलाई, अगस्त और सितंबर 3 महीने की जो नतीजे पेश किए हैं, वहां पर कंपनी ने 1,915 करोड़ के नेट सेल्स पर 75 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, तो अगर हम पिछले तिमाही जो जून 2023 में पहले तिमाही के रिजल्ट पेश कीजिए वहां पर कंपनी ने 1,875 करोड़ के नेट सेल्स पर 59.07 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और अगर हम सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 1,984 करोड़ के नेट सेल्स पर 68.02 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो देखा जाए तो वर्तमान में दूसरे तिमाही के नतीजे कंपनी ने अच्छे पेश किए हैं।

तीसरे डिविडेंड की घोषणा

surya roshni share कंपनी ने निवेश को बड़ी खुशखबरी देते हुए साल के तीसरे डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि है और 2.50 रुपए  रखी गई है और इसकी एक्स डेट 10 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड, तो जनवरी 2023 में कंपनी 3 रुपए का डिविडेंड दिया था।

मुकुल अग्रवाल का निवेश

surya roshni share वर्तमान में 532 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹600 का, तो 52 वीक लो लेवल 204 रुपए का दर्ज है,भारतीय शेयर बाजार के सुपर इन्वेस्टर में शामिल मुकुल अग्रवाल जिनकी टोटल नेटवर्थ 3,780.58 करोड़ की है ,उन्होंने इस कंपनी में 1.47% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी वर्तमान की वैल्यू 42.56 करोड़ की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group