भारतीय शेयर बाजार की टायर निर्माण के साथ उसकी सप्लाई और एलाइनमेंट करने वाली भारत की और दुनिया में मशहूर mrf share कंपनी ने अपने निवेशकों को जो डिविडेंड दिया है उसकी राशि बहुत ही कम है, जिससे कारण डिविडेंड की घोषणा के बाद एक दिन में ही इस स्टॉक में 2,776 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में जो डिविडेंड की कंपनी ने घोषणा की है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
MRF Ltd
mrf share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 5 नवंबर 1960 में मद्रास रबर फैक्ट्री से इसकी शुरुआत हुई है,कंपनी टायर निर्माण के साथ उसका एलाइनमेंट ,सप्लाई, डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर कार, टू व्हीलर, फार्म सेक्टर , ट्रक,OTR , एलसीवी,पिकअप,थ्री व्हीलर और आईसीवी के लिए भी कंपनी टायर का निर्माण करती है।
शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 45,686.99 करोड़ का है, तो mrf share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 27.75% की दर्ज़ है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,972.91 करोड़ का कर्ज है,, तो कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 156.29 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड 0.16% का तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.90% पर के तो प्रॉफिट ग्रोथ 26.09% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के निवेशों के लिए रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं, तो mrf share कंपनी ने पिछले 5 साल में 10% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 17% के रिटर्न,पिछले 1 साल में कंपनी ने 21% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 13% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे भी शानदार पेश किए हैं, mrf share कंपनी ने वर्तमान में 6,087 करोड़ के नेट सेल्स पर 572 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 5,719 करोड़ के नेट सेल्स पर 124 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था का मतलब वर्तमान में मुनाफे में 5 फ्लोड की ग्रोथ कंपनी ने प्राप्त किया है।
mrf share के डिविडेंड से निवेशक निराश
mrf share कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने निवेशकों को केवल प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 17 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2023 में 169 रुपए का डिविडेंड दिया था और उससे पहले फरवरी 2023 में कंपनी ने 3 रुपए का डिविडेंड दिया था।
दूसरे तिमाही के कंपनी में नतीजे भी शानदार पेश किया लेकिन कंपनी ने केवल प्रति शेयर ₹3 का डिविडेंड दिया है वर्तमान में यह शेयर 1,07,723.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 1,13,439 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 81,380.05 का है, वर्तमान में शुक्रवार 3 नवंबर 2023 को यह स्टॉक में 2,776.70 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर