दुनिया भर में लोगों की भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ने लगा है जिसके कारण बहुत सारी फार्मा कंपनियां उभर कर आए हैं जो इंसानी सेहत का ख्याल रखती है तो आज हम Marksans Pharma Ltd. कंपनी की जानकारी लेने वाले हैं जानकारी हम कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल, साथ में शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति भूतकाल ने इस शेयर में अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिया और साथ में फ्यूचर में marksans pharma share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर इससे क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी पूरी जानकारी लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Marksans Pharma कंपनी के बारे में जानकारी
भविष्य में marksans pharma share price target क्या होंगे?
marksans pharma share price target 2023
शेयर बाजार में कंपनी का मार्केट कैप 3,672.89 करोड़ों का है तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 224.05 करोड़ का है कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 0.31% का डिविडेंड यील्ड दिया है तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 43.85% की है जो ठीक-ठाक मानी जाएगी सबसे बड़ी बात कि कंपनी के ऊपर केवल 5 करोड़ का ही कर्ज है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 9.80% की है,तो प्रॉफिट ग्रोथ 5.70% की है।
marksans pharma share कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 3,453.84 करोड़ का है तो कंपनी के टोटल शेयर की संख्या 45.32 करोड़ की है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का है और कंपनी का बुक वैल्यू ₹26 का है, कंपनी का P/E 34.49 का है, तो P/B 3.08 का है कंपनी का ROE 16.11% ka हैं तो ROCE 19.91% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल के तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जा सकती है क्योंकि कंपनी के ऊपर केवल 5 करोड़ का कर्ज है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 224 करोड का है, मतलब कंपनी अपना कर्ज कभी भी कम कर सकती है और कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 43.85% की है जो भविष्य में बढ़ोतरी करती है और साथ में कंपनी सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ में थोड़ी कमी है लेकिन भविष्य में सेल्स को बढ़ाकर प्रमोटर होल्डिंग बढ़ोतरी करती है तो marksans pharma share price target 2023 में इसके आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 90 रुपए और दूसरा टारगेट 95 रुपए तक जा सकता है।
marksans pharma share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो मार्च 2018 में कंपनी ने 294.66 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद 2019 को कंपनी ने 424.16 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 433.42 करोड के नेट सेल्स दर्ज करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 599.55 करोड के नेट सेल्स से जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में marksans pharma share कंपनी ने 658.29 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए हैं।
marksans pharma share कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो आप उसी पर आधारित अब हम पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 12.43 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 को 43.62 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज की थी फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी में 37.90 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे उसके बाद 2021 में 98.38 करोड़ के नेट प्रॉफिट करके दिए थे फिर मार्च 2022 में 103.99 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है।
marksans pharma share price target 2025
marksans pharma share कंपनी ने अपने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर प्लांट में क्वालिटी पर अधिक ध्यान देते हुए क्वालिटी कंट्रोल और क्वॉलिटी इंशुरंस ऐसे दो डिपार्टमेंट तैयार किए हैं जिससे वह प्रॉडक्ट की गुणवत्ता पर अधिक से अधिक ध्यान दे सके और साथ में कंपनी का R&D सेंटर पर भी अनुभवी जो इस क्षेत्र में दिग्गज है ऐसे 50 टीम बनाई है।
कंपनी ने अपने टोटल 500 से अधिक प्रोडक्ट का सफलतापूर्वक जो विस्तार है वह यूएस, यूरोप, केनेडा,ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ ईस्ट एशिया अफ्रीका लैटिन अमेरिका रसिया ऐसे देशों में करने में कामयाब हो चुका है,लेकिन कंपनी का भविष्य में अन्य अदर यूरोपीयन मार्केट के साथ यूनाइटेड किंग्डम, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जर्मनी के अन्य मार्केट पर भी कंपनी का अगला लक्ष्य है।
marksans pharma share कंपनी ने अपने निवेशकों को कितना परसेंटेज रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो उसके जानकारी में अगर आप पिछले 5 साल में देखें तो कंपनी ने 24.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी ने 50.1% के रिटर्न प्राप्त करके दिए और 1 साल में देखें तो कंपनी में 73.2% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो मतलब कंपनी शॉर्ट टर्म हो लॉन्ग टर्म कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल ही किया है और भविष्य में भी कंपनी के marksans pharma share price target 2025 तक आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 150 रुपए और दूसरा टारगेट 160 रुपए तक नजर आ सकता है।
marksans pharma share price target 2030
विश्व भर में जितने भी शेयर मार्केट है वहां पर निवेशकों को फार्मा सिटी कल मार्केट की अगर हम बात करें तो वहां पर 2007 से लेकर 2012 तक इन कंपनियों ने 30% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और ग्लोबल फार्मा का मार्केट है वह 959 बिलीयन करोड़ का है,लेकिन अगर हम देखें तो यह पिछले 10 साल के आंकड़े हैं, कोरोना समय में तो फार्मास्यूटिकल कंपनियों ने 40% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं लेकिन अब corona समय बीतने के बाद थोड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियों में भी थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
भारत के जितने भी फार्मा सिटी कल कंपनियां है मतलब इंडियन फार्मास्यूटिकल मार्केट कि अगर यूएस में अगर बिक्री की बात करें तो 2021 में 42 बिलियन की बिक्री थी और 2024 में वह 65 बिलीयन तक जाने की संभावना है और साथ में 2030 में 130 बिलीयन तक हो सकता है तो भविष्य में कंपनी की इसलिए 2030 में अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ आपको जो टारगेट है उसमें भी बढ़ोतरी नजर आएगी marksans pharma share price target 2030 में आपको पहला टारगेट है, वह 450 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है
RISK OF Marksans Pharma Share
marksans pharma ltd कंपनी फार्मा का क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है अगर इसमें रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग वर्तमान में 43.5% की है लेकिन गौर करने वाली बात है कि कंपनी की 1 साल पीछे जाए तो मार्च 2022 में कंपनी की जो प्रमोटर होल्डिंग 48.5% की थी जो अब मार्च 2023 में 43.5% की है।
ये भी पढ़े:-bcg share price target
Marksans Pharma Share की मजबूती
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफ़िट ग्रोथ 33.59% का दर्ज है।
- पिछले 3 साल में revenue ग्रोथ 15.78% का दर्ज किया है।
Marksans Pharma Share की कमजोरी
- कंपनी की प्रोमोटेर्स की होल्डिंग वर्तमान में 43.85% की है जो मार्च 2022 में 48.25% की थी।
मेरी राय:-
marksans pharma share कंपनी फंडामेंटल के तौर पर मजबूत है और साथ में मैं अपने निवेशकों को इतिहास में अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं तो अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार की सलाह लें क्योंकि वर्तमान को प्राइस का गहरा अध्ययन होना जरूरी है इसलिए निवेश करने के लिए आप यहां पर लंबा समय दे या जानकार के सलाह लेकर आप यहां पर निवेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-patel engineering share price target
FAQ
सवाल-marksans pharma dividend Yield कितना है?
जवाब-marksans pharma dividend Yield 0.31% का है।
सवाल-marksans pharma buyback
जवाब-कंपनी ने 15 jul 2022 से 14 jan 2023 तक 60 रुपये का buyback रखा था।
सवाल-marksans pharma share price target 2026 तक क्या टारगेट हो सकते है?
जवाब- 2026 तक marksans pharma share price target है, उसमें पहिला टारगेट 180 रुपये और दूसरा टारगेट 190 रुपये तक जा सकता है।
निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार की फार्मा क्षेत्र की कंपनी मार्कसन फार्मा लिमिटेड कंपनी के जानकारी में हमने कंपनी का बिजनेस मॉडल कंपनी का विस्तार और कंपनी के क्या क्या प्रोडक्ट है इसके बारे में जानकारी ली साथ में शेयर मार्केट में शेयर की क्या स्थिति है साथ में भूतकाल में इसके रिटर्न की हिस्ट्री की जानकारी ली साथ ही फ्यूचर में marksans pharma share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके क्या टारगेट उभर कर आ सकते हैं इसकी डिटेल से हमने इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है अगर यह आपको पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
sharika enterprises share price target
renuka sugar share price target
axita cotton share price target
tata motors share price target