भारत में हर क्षेत्र में बिजली की अधिक खपत के कारण बिजली निर्माण में कई सारी कंपनियां इन दशकों में सामने आई है तो आज हम बात करने वाले हैं, ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के बारे में हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति,भूतकाल के रिटर्न की जानकारी को लेकर निवेशकों फ्यूचर urja global share price target 2024,2025,2026,2030 तक टारगेट की जानकारी इस लेख के माध्यम से हम पूरी विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
ऊर्जा ग्लोबल कंपनी की जानकारी
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड कंपनी पावर जेनरेशन एंड डिसटीब्यूशन सेक्टर की एक कंपनी है जहां पर कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई है कंपनी मुख्य रूप से ऊर्जा में पहाड़ी क्षेत्रों में रेगिस्तान या मानव रहित ऐसी जगह जहां पर सरकारी बिजली का वितरण नहीं किया जाता है वहां पर ऊर्जा ग्लोबल विश्वस्तरीय तरीके से गुणवत्ता पूर्वक काम करने में सक्षम है।
ऊर्जा ग्लोबल कंपनी भारत की renewable energy पर developers और operators में प्रमुख कंपनी है और कंपनी की सर्विस नेटवर्क में 38 डीलर नेटवर्क,59 सेल्स सर्विस टीम,22 डिस्ट्रीबूटोर नेटवर्क तक विस्तार किया है।
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की वर्तमान में बात करें तो कंपनी बैटरीज का निर्माण करती है तो उसमें यह ई- रिक्शा, सोलर बैटरी,inverter batteries कंपनी निर्माण करती है जिसकी मांग वर्तमान में के साथ भविष्य में भी अच्छी खासी है,इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपने कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने स्कूटर के क्षेत्र में ही रुद्रा, चेतना, e-zess,e-life ऐसे नए नए मॉडल का निर्माण किया है।
Urja Global Share Price Target 2024
कंपनी का मार्केट कैप 821 करोड़ का है और urja global share कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 51 लाख का है कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 22.56% की है तो कंपनी पूरी तरह से कर कर्ज मुक्त हैं जो इस कंपनी की खास बात है कंपनी के सेल्स ग्रोथ -37.19% के हैं तो प्रॉफिट ग्रोथ 102.55% का है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 821.37 करोड़ का है कंपनी के टोटल शेयर की संख्या कुल मिलाकर 55.72 करोड की है, urja global share कंपनी का P/E 406.34 का है और P/B 5.6 की है,कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपए और बुक वैल्यू 2.63 रुपए का है, कंपनी का ROE 0.94% का है तो ROCE 1.32% दर्ज है और कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर इतनी अच्छी भी कंपनी नहीं मानी जाएगी पर कंपनी की खास बात है कि कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में वर्तमान में प्रमोटर होल्डिंग 22.56% की है जो कम है लेकिन भविष्य में अच्छे प्रॉफिट ग्रोथ के साथ कंपनी अगर अच्छी ग्रोथ करती है, तो प्रमोटर होल्डिंग में आपको बढ़ोतरी हुई होती हुई नजर आएगी जिसके तहत urja global share price target 2024 में जो टारगेट है उसमें पहला टारगेट आपको 18 रुपए और दूसरा टारगेट 22 रुपए तक जा सकता है।
Urja Global Share Price Target 2025
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स का जानकारी लेते है तो मार्च 2019 में कंपनी ने 129.98 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में urja global share कंपनी ने 144.56 करोड के नेट सेल्स पर दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 128.44 करोड दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 62.39 करोड के नेट सेल्स से दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 39.18 करोड़ के नेट सेल्स से दर्ज किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने नेट सेल्स की जानकारी ली अब हम उसी पर आधारित पिछले 5 साल के netprofit की जानकारी लेते हैं, तो मार्च 2019 में कंपनी ने 1.32 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में urja global share कंपनी ने 1.61 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए गए फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी में 1.71 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 66 लाख के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं और मार्च 2023 में 1.34 करोड़ के नेट प्रॉफ़िट दर्ज किए है।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो शुरू में कंपनी अच्छे खासे नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दे रही थी लेकिन वर्तमान में 2023 में बात करें तो urja global share कंपनी के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज नजर आ रही है लेकिन यह सब कुछ कम ऑर्डर की तहत हो रहा है लेकिन कंपनी के पास अगर अच्छे खासे भविष्य में आर्डर आते हैं तो आपको नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसके तहत urja global share price target 2025 में कंपनी के जो टारगेट है उसमें पहला टारगेट आपको 25 रुपए और दूसरा टारगेट 35 रुपए तक जा सकता है।
urja global share price target 2026
भारत सरकार सोलर एनर्जी के निर्माण में और उपभोक्ता हैं उनको भी अच्छे खासे सब्सिडी दे रहा है जिसके तहत भविष्य में आपको रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित सभी चीजें नजर आएंगे जिसके तहत कंपनी का जो मुख्य प्रोडक्ट सोलर बैट्री कंपनी जो निर्माण करती है उसकी जो बैटरी की कैपेसिटी और स्पेसिफिकेशन है वह खास है क्योंकि कंपनी अपना उपभोक्ताओं को 16 महीने की वारंटी और 150 एएच की कैपेसिटी प्रदान करती है और यह सोलर बैटरी ऊर्जा केंद्र नाम से मशहूर है।
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटी ऊर्जा e ZESS और E LIFE का निर्माण किया है उसमें युवा के ध्यान में बनाकर डिजाइन की गई है और इसका टॉप नोच परफॉर्मेंस अच्छा है,साथ में सेफ्टी को ध्यान रखते हुए कंपनी ने ब्रेक में डिस ब्रेक और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है वह और राइट स्मूथ के लिए गुड सस्पेंशंस भी दिए हैं और urja global share कंपनी ने अपना डिजिटल क्लस्टर डिजिटल बनाया है जो उपभोक्ता को अच्छे अनुभव प्राप्त करता है।
7 जून 2023 को ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड कंपनी को टेस्ला पावर यूएसए ब्रांड की तरफ से बैटरी का निर्माण और सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है यह बैटरी खास करके की टू व्हीलर बैटरी के लिए काम में लाने वाली है तो कंपनी को यह आर्डर भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है,जिसके तहत आपको urja global share price target 2026 में पहिला टारगेट 40 रुपये और दूसरा टारगेट 50 रुपये तक जा सकता है।
urja global share price target 2030
भारत में छोटे या बड़े शहरों में जो छोटे छोटे छोटे उद्योग समूह है,जहां पर आप शॉप या मॉल या छोटे-छोटे दुकाने जो शहरों में स्थापित है वह पूरी तरह से एयर कंडीशन है जिनके कारण उन्हें इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता होती है जिनके कारण अगर हम देखें तो ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड इनवर्टर बैटरी का भी निर्माण करती है,उसकी अगर कैपेसिटी की बात करें तो 150 एएच की और वारंटी 36 month की होती है।
RISK OF URJA GLOBAL SHARE
ऊर्जा ग्लोबल शेयर में अगर रिस्क फैक्टर की बात करें तो इस कंपनी की जो प्रतिस्पर्धी कंपनी है उसमें लंबी चौड़ी लिस्ट है जिसके अंतर्गत urja global share कंपनी को अपने प्रोडक्ट में गुणवत्ता लगातार बरकरार रखनी होगी तभी इस कॉन्पिटिशन में कंपनी अच्छी खासी कर पाएगी और दूसरा रिस्क फैक्ट यह है कि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 22.56 % की और वर्तमान में सेल्स ग्रोथ -37.19% के दर्ज है, जो कम है।
ये भी पढ़े:-prakash steelage share price target
URJA GLOBAL SHARE की मजबूती
- अपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी ने पिछले 5 साल में 34.7% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित है।
URJA GLOBAL SHARE की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ – 5.92% का दर्ज है।
- कंपनी का पिछले ले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ -35.28% का है।
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 22.56 % की है,जो कम मानी जाती है।
मेरी राय:-
ये भी पढ़े:- rcf share price target
FAQ
सवाल-Urja Global owner कौन है?
जवाब-Mohan Jagdish Agarwal ही Urja Global owner है।
सवाल-Urja Global products क्या है?
जवाब-ऊर्जा ग्लोबल शेयर रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र की भारत की एक प्रमुख कंपनी मानी जाएगी जो वर्तमान में बैटरी निर्माण के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी का भी निर्माण कंपनी करती है।
सवाल-क्या ऊर्जा ग्लोबल के शेयर खरीदना अच्छा है?
जवाब-ऊर्जा ग्लोबल शेयर खरीदना अच्छा है क्योंकि कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित है साथ में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है लेकिन वर्तमान में कंपनी के पास आर्डर कम होने के कारण प्रॉफिट ग्रोथ में गिरावट दर्ज है।
निष्कर्ष-पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनियां ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड शेयर की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का विस्तार,कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार की रिटर्न की जानकारी,वर्तमान की स्थिति की जानकारी हासिल की है।
भविष्य को लेकर urja global share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से ली है अगर यह जानकारी आपको महत्वपूर्ण लगी होगी तो आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030