भारत पर कुछ दशक से भारत की जो लाइफस्टाइल है वह काफी चेंज हो चुकी है चाहे इंसान का घर, शॉप, मॉल, ऑफिस,होटल,और बिजनेस हो आपने कई सारे लाइटिंग देखे होंगे तो आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट्स कि सेक्टर की कंपनी को
ikio lighting Ltd की जानकारी लेने वाले हैं जिसमें हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल,कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट है साथ में शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी ,भविष्य को
ikio lighting share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
ikio lighting share कंपनी की जानकारी
ikio lighting share कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज की कंपनी है जिसकी शुरुआत हरदीप सिंह ने 2016 में की है इस कंपनी का हेड क्वार्टर नोएडा,उत्तर प्रदेश में है और इस कंपनी में 1000 से अधिक स्थाई रूप से कर्मचारी काम करते हैं,कंपनी अपने भारत में इनके कुल मिलाकर 4 निर्माण क्षेत्र हैं जिसमें 3 उत्तर प्रदेश नोएडा में स्थित के हैं और एक उत्तराखंड के औद्योगिक पार्क में इनके निर्माण क्षेत्र है।
कंपनी के वर्तमान में मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी odm solutions, switches और hardware components,led refrigeration light control,recreational vehicles components led drivers जैसे प्रोड्यूट शामिल है,साथ में कंपनी का 20 साल का पुराना अनुभव और वर्तमान में कंपनी 600 से अधिक प्रॉडक्ट बनाती हैं।
भविष्य में ikio lighting share price target क्या होंगे?
भारत में कुछ सालों से बिजली की खपत अधिक हो रही है,वैसे एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी कम बिजली खपत वाली एलईडी लाइट का निर्माण कर रही है तो ikio lighting ltd इसमें सबसे पॉपुलर नाम बन चुका है तो भविष्य में अगर इनके प्रोडक्ट ऐसी ही बाजार में परफॉर्मेंस करते हैं तो भविष्य में ikio lighting share price target 2023,2024,2025,2030 आपको इसके जो टारगेट हैं वह काफी अच्छे खासे नजर आ सकते हैं।
ikio lighting share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 3,120.21 करोड़ का है तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 65 लाख के आसपास तो ikio lighting share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 15 करोड का कर्ज उपलब्ध है।
कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू 3,135.39 करोड़ की है तो कंपनी की कुल शेयर की संख्या 7.73 करोड़ के आसपास है कंपनी का P/E 111.4 का है,तो ikio lighting share कंपनी का P/B 4.37 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू 92.38 रुपए का है,कंपनी का ईपीएस 3.6 रुपए का अभी तक दर्ज किया है।
कंपनी फंडामेंटल के तौर पर मजबूत कंपनी मानी जाएगी कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 65 लाख का है तो कंपनी को ऊपर 15 करोड़ का कर्ज है जो भविष्य में कंपनी अपने प्रॉफिट ग्रोथ से कभी भी कम कर सकती है जिसके तहत आपको ikio lighting share price target 2023 में पहला टारगेट 430 रुपए और दूसरा टारगेट 440 रुपए तक जा सकता है।
ikio lighting share price target 2024
कंपनी के पिछले 3 साल से नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो उसमें मार्च 2020 में कंपनी ने 140.65 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में ikio lighting share कंपनी ने 159.66 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में 219.90 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 3 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते है तो उसी आधारित अब हम पिछले 3 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2020 में कंपनी ने 15.99 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में ikio lighting share कंपनी ने 20.50 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे उसके बाद 2022 में कंपनी ने 28.01 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 3 साल के नेट सेल्स के साथ नेट प्रॉफिट की भी जानकारी ली तो हमने जानकारी में यह पाया गया कि कंपनी वर्तमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की है जिसके तहत ikio lighting share price target 2024 में आपको इसका पहला जो टारगेट है वह 490 रुपए और दूसरा टारगेट 520 रुपए तक जा सकता है।
ikio lighting share price target 2025
कंपनी के अपने बिजनेस में other income से होने वाली जो कमाई है वह भी ध्यान रखने वाली चीज होती है क्योंकि ikio lighting share कंपनी के फ्री कैश फ्लो में यह इनकम जमा हो जाता है तो पिछले अगर 3 साल में हो other income की जानकारी लेते है,तो मार्च 2020 में कंपनी ने 8 लाख ,मार्च 2021 में 38 लाख,और मार्च 2022 में 80 लाख की other income जनरेट किए है।
odm solutions में एलईडी लाइट का निर्माण करता है यह एलईडी लाइट में घर,शॉप, मॉल ओर जो बड़े-बड़े मकान होते हैं उसमें इंटरनल डिजाइन करने के लिए इस लाइट का उपयोग किया जाता है तो इसका कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट में नई टेक्नोलॉजी के साथ उपभोक्ता को यह प्रोडक्ट सामने लाए जिसके तहत कंपनी को अच्छे खासे odm solutions में प्रॉफिट नजर आ रहे हैं जिसके तहत ikio lighting share price target 2025 में भी आपको इसके अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 560 रुपये और दूसरा टारगेट 600 रुपये तक जा सकता है।
ikio lighting share price target 2030
लाइट एंड कंट्रोल के क्षेत्र में भी ikio lighting shareकंपनी के जो प्रोडक्ट है वह उसमें कमाल की कंपनी ने बढ़ोतरी किए हैं क्योंकि बहुत बार आपने मॉल या छोटे दुकानों के आसपास ड्रिंक या अन्य चीजें रखने के लिए यह जब डोर ओपन होता है तब लाइट ऑन ऑफ करने के लिए जो नई टेक्नोलॉजी की मदद से लाइट का निर्माण भी करती है जिसकी आर्डर वर्तमान में और भविष्य में अधिक है।
कंपनी नेट सेल्स तो अच्छे रही है लेकिन क्या कंपनी खर्च पर काबू करने में कामयाब हुई है तो इसकी भी जानकारी लेना आवश्यक होता है तो पिछले 3 साल में अगर हम शुरू में नेटसेल देखेंगे उसी पर आधारित कितने खर्चे हैं इसकी जानकारी लेते हैं तो मार्च 2020 में ikio lighting share कंपनी ने 140 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे उसी पर आधारित कंपनी के 114 करोड़ के खर्च हुए थे,मार्च 2021 में 159.66 करोड़ के नेट सेल्स की दर्ज किए थे तो उसीपर 129.38 करोड़ के खर्च आया था,मार्च 2022 में 219.90 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज थे तो उसीपर कंपनी के खर्च 179.75 करोड़ के खर्च आए थे।
कंपनी नेट सेल्स दर्ज करती है तो उसमें कंपनी को खर्चे भी होते हैं तो उसमें अधिकतर खर्च मार्केटिंग, कच्चे माल और कर्मचारी की पेमेंट, और अन्य भी खर्च होते हैं तो कंपनियां अपने खर्चों को कम करने में कामयाब होती है तो नेट प्रॉफिट अच्छे बन सकते हैं तो ikio lighting share price target 2030 में इसमें आपको अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ कंपनी का पहला टारगेट 890 रुपए और दूसरा टारगेट 950 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF ikio lighting share
कंपनी से रिस्क फैक्टर यह है कि कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसके मार्केट में अलग-अलग रेंज और क्वालिटी के बहुत सारे वैराइटीज मौजूद है जिनके कारण कंपटीशन मार्केट में अधिक है जिससे कारण आगे जाकर भी ikio lighting share कंपनी अगर गुणवत्ता पूर्वक अपने प्रोडक्ट निर्माण के साथ बरकरार रखना ये भी चेलेजिंग का काम हो सकता है।
ये भी पढ़े:-axita cotton share price target
ikio lighting share की मजबूती
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
ikio lighting share की कमजोरी
- कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव में है जो -5.25 का है।
- कंपनी की promoter holding कुछ भी नहीं है।
मेरी राय:-
कंपनी का आईपीओ अभी-अभी लॉन्च हुआ है वह सफलतापूर्वक इसमें तेजी भी दर्ज हुई है जिससे कारण शेयर प्राइस हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है जिससे कारण अगर आपको मार्केट का कम अनुभव है तो अब वर्तमान में इस शेयर से दूर ही रहे कुछ दिनों के बाद अगर ikio lighting share कंपनी की तरफ से सभी चीजें क्लियर और मार्केट कंपनी शेयर प्राइस कितनी और कितने देर तक यही प्राइस रहती है इसकी जानकारी लेकर बाद में आप इसमें निवेश की योजना बना सकते हो।
FAQ
सवाल-ikio lighting product क्या है?
जवाब- कंपनी का मुख्य बिजनेस इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एलईडी लाइट का निरण करती है।
सवाल-ikio lighting share price target 2026 तक क्या हो सकता है?
जवाब- 2026 में ikio lighting share price target में पहिला टारगेट 700 रुपये और दूसरा टारगेट 750 रुपये हो सकता है।
सवाल-ikio lighting owner कौन है?
जवाब- Hardeep singh कंपनी की ikio lighting owner है।
निष्कर्ष-ikio lighting ltd कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी उभर कर आई है जिसकी शुरू में हमें कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट और कंपनी के रिटर्न और साथ में शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति रिटर्न की जानकारी, फ्यूचर को ikio lighting share price target 2023,2024,2025,2030 लेकर टारगेट की भी जानकारी इस लेख के माध्यम से ली है अगर आपको पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-