anmol india share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी। अनमोल इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030

coal क्षेत्र से काम करने वाली anmol India limited के भविष्य को लेकर anmol india share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति,कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में भारतीय शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी फ्यूचर के टारगेट क्या हो सकते हैं, इससे सभी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से आने वाले हैं।

Anmol india कंपनी की जानकारी

अनमोल इंडिया लिमिटेड भारत की coal सप्लाई करने वाला करने वाली प्रमुख कंपनी है,कंपनी की शुरुआत 8 अप्रैल 1998 में भारत में इसकी कंपनी की शुरुआत हुई थी,तब इसका नाम anmol India private limited था जिसे 4 अप्रैल 2000 को कंपनी का नाम बदलकर अनमोल इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।

कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए दुनायाभर से 1200 अधिक क्लाइंट्स और 300 अधिक ट्रेडर्स कंपनी से जुड़े है,तो भारत में 150 से अधिक क्लाइंट्स और 150 अधिक पार्टनर कंपनी ने जोड़े है,कंपनी शेयर बाजार में nse और bse दोनों में लिस्ट है।

भविष्य में anmol india share price Target क्या होंगे?

भारत सहित दुनिया भर में जनसंख्या बढ़ने के कारण बिजली की खपत भी अधिक हो रही है, जिसमें कोयला का उत्पादन भी कुछ सालों से अधिक बड़ा है और भविष्य में भी कोयला के लिए अधिक मांग हो सकती है, जिसके तहत अनमोल इंडिया लिमिटेड के भविष्य को anmol india share price Target 2023,2024,2025,2030 लेकर जो टारगेट है उसकी जानकारी नीचे हर एक साल अंतराल में विस्तार से लेने वाले है।

anmol india share price Target 2023,2024,2025,2030

anmol india share price Target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 60.16 करोड़ है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 118.84 करोड का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 57.08% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 178.78 करोड़ का कर्ज है, anmol india share कंपनी के सेल्स को 53.25% और प्रॉफिट ग्रोथ 56.09% का दर्ज है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 120.10 करोड़ का है, तो कंपनी के टोटल शेयर की संख्या 1.14 करोड़ की है, कंपनी का P/E 3.22 का,P/B 0.76 का दर्ज है,कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू ₹69.50 का है, anmol india share कंपनी का ROE 31.12% का,ROCE 16.75% का दर्ज है।

कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 57% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 118 करोड़ के आसपास है, लेकिन कंपनी के ऊपर 178 करोड का कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में काम करती है,anmol india share price Target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 65 रुपए और दूसरा टारगेट 70 रुपए तक जा सकता है।

anmol india share price Target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के नैटसेल की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 540 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 551.91 करोड़, मार्च 2021 में 691.26 करोड, मार्च 2022 में 1,059.39 करोड़ और मार्च 2023 में anmol india share  कंपनी ने 1,410.24 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे।

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी में 3.61 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 4.52 करोड, मार्च 2021 में 9.97 करोड, मार्च 2022 में 15.55 करोड़ और मार्च 2023 में anmol india share कंपनी ने 18.66 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो कंपनी के नेट सेल्स उसमें ग्रोथ भी अच्छी है,लेकिन कंपनी के टोटल खर्च भी अधिक होने के कारण में नेट प्रॉफिट अच्छी तरह से नहीं बन रहे हैं, अगर कंपनी अपने खर्च पर काबू करती है, तो आने वाले दिनों में आपको जो anmol india share price Target 2024 में इसके जो टारगेट है उसमें भी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसमें पहला टारगेट आपको 80 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए तक जा सकता है।

anmol india share price Target 2025

कंपनी ने अपने निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न प्राप्त करके दिए है, इसकी जानकारी लेते हैं तो anmol india share कंपनी पिछले 5 साल में से 7.1% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,पिछले 3 साल में कंपनी ने 12.1% सीएजीआर रिटर्न दिए है, पिछले 1 साल में कंपनी ने 66% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,मतलब कंपनी में शार्ट में अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है, जिसके बाद भविष्य में कंपनी ऐसे ही ग्रोथ नजर आती है तो anmol india share price Target 2025 में इसका पहला टारगेट को 110 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:- cg power share price Target 2023, 2024, 2025, 2030

anmol india share price Target 2030

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब अध्ययन करते हैं तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 57.08% की दर्ज है,पब्लिक के पास 42.73% ,FII के पास 0.18%,DII के पास 0% की होल्डिंग दर्ज है,कंपनी को होल्डिंग 57.08% की दर्ज है,जिसे से कंपनी भविष्य में और बढ़ोतरी करती है तो आपको anmol india share price Target 2030 तक इसके जो टारगेट है उसमें भी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो उसमें पहला टारगेट आपको 250 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-raitel share price Target 2023,2024,2025,2030

RISK OF ANMOL INDIA SHARE

कंपनी के दो रिस्क फैक्टर नजर आते हैं पहला यह कि anmol india share कंपनी के ऊपर 178 करोड का कर्ज है और दूसरा कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में jl morison india,macfos, कोठारी प्रोडक्ट,nureca ltd ऐसे नाम शामिल है।

ANMOL INDIA SHARE की मजबूती

  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 57.08% की दर्ज है।
  •   कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ 62% के दर्ज है।
  • कंपनी के पिछले 3 साल के रिवेन्यू ग्रोथ 36% के दर्ज है।

ANMOL INDIA SHARE की कमजोरी

  • कंपनी के ऊपर 118 करोड का कर्ज है।
  •  कंपनी के पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन 1.59% का दर्ज है।

मेरी राय:-

अनमोल इंडिया लिमिटेड में मेरी राय के निवेश के लिए काफी अच्छी कंपनी मानी जाएगी सिर्फ कंपनी के ऊपर 178 करोड का कर्ज है, जिसे कंपनी भविष्य में कम करती है, तो इसके जो टारगेट है उसमें भी आपको बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी क्योंकि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 57% की है जो काफी अच्छी है और साथ में कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 118 करोड के आसपास है।

FAQ

सवाल-Anmol India Products

जवाब-अनमोल इंडिया कोयले से निगडीत का उसका बिजनेस है और यह कोयला की सप्लाई करने वाली भारत की सबसे प्रमुख कंपनी मानी जाती है।

सवाल-anmol india share price history

जवाब-अनमोल इंडिया का शेयर प्राइस 52 रुपए पर वर्तमान में ट्रेड कर रहा है लेकिन इसका 50 वीक हाई लेवल ₹51 और 50 वीक लो लेवल ₹26 का है।

सवाल-anmol india share bonus history

जवाब-अनमोल इंडिया 4:1 से बोनस की घोषणा की थी,उसकी 18 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी।

निष्कर्ष-अनमोल इंडिया शेयर प्राइस की जानकारी लेते हुए शुरू में हमने कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी के जो प्रोडक्ट की जानकारी के साथ भारतीय शेयर बाजार में इस शेयर की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी सेल्स और प्रॉफिट की जानकारी के साथ आने वाले जो भविष्य के anmol india share price Target 2023,2024,2025,2030 तक जो टारगेट है उसकी भी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दें।

ये भी पढ़े:- lloyd Steel share price Target 2023,2024,2025,2030

goyal aluminium share price target

bcg share price target

gnfc share price target

 

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group