भारतीय शेयर बाजार में इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली का bel share कंपनी 150 रुपए से कम वाला यह शेयर के पास 60,690 करोड़ के ऑर्डर बुक है, जिसके तहत इसको वर्तमान में इस शेयर में कमाल की तेजी है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी के प्रोडक्ट ,कंपनी का विस्तार, और शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और भविष्य में यह शेयर कहां तक जा सकता है इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Bharat Electronics Ltd
Bel share कंपनी की जानकारी
1954 में स्थापित किया कंपनी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा बनाई गई है क्योंकि सीमा सुरक्षा के संसाधन की कमी थी इसलिए bel share कंपनी की शुरवात की गई थी,कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो भारतीय सुरक्षा दल में लगने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण का कंपनी निर्माण करती है, उसके साथ सुरक्षा दल को छोड़कर भारत में लगने वाले कई सारे प्रोडक्ट कंपनी ने निर्माण किए हैं उसमें मतदान मशीन हो या सौर ऊर्जा पर आधारित कई सारे इक्विपमेंट हो या टेबलेट अब तक कंपनी निर्माण किए हैं।
कंपनी के विस्तार की बात करें तो bel share कंपनी का मुख्य हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है और कंपनी के निर्माण क्षेत्र की बात करें तो महाराष्ट्र में नवी मुंबई और पुणे में, तमिलनाडु के चेन्नई में, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में,उत्तरांचल के कोटद्वार, हरियाणा के पंचकुला,उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कंपनी प्रॉडक्ट का निर्माण करती है।
Bel share कंपनी वर्तमान की स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 95,136.77 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ़्री कैश फ्लो की उपलब्धता 7,499.14 करोड़ के आसपास है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.94% का है, तो bel share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की दर्ज है, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ 8.89% और प्रॉफिट ग्रोथ 13.73% के दर्ज है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
कंपनी की रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनियां पिछले 5 साल में 27.4% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए और पिछले 3 साल में कंपनी ने 59.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 1 साल में bel share कंपनी 37% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छी-खासी रिटर्न प्राप्त कर करके दिए हैं।
READ MORE-7000 करोड़ के आर्डर मिलने 53 रुपए के शेयर ने पकड़ी रफ्तार
60,690 करोड़ की ऑर्डर बुक
कंपनी को जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए उसने कंपनी को 3510.84 करोड़ का नेट सेल दर्ज किए है, तो उसमें कंपनी को 530.84 करोड का मुनाफा प्राप्त हुआ है, मतलब bel share कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है और भारत सरकार के बजट के अनुसार सबसे अधिक बजट भारतीय सुरक्षा पर ही करती है जिसके तहत हम देखें तो कंपनी के पास वर्तमान में 60,690 करोड़ के आर्डर बुक है जिससे कारण भविष्य में यह शेयर में आपको अच्छी खासी तेजी दर्ज होगी हाल ही वर्तमान में अपने 52 वीक लेवल से पार कर चुका है इसका पहला 52 वीक हाई लेवल ₹128 का था और 52 वीक लो लेवल 87 रुपए का था।
अधिक जानकारी के लिए विस्तार पढ़े-bel share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
READ MORE–READ MORE-ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक