best dividend stocks-5000 हजार में 1 लाख का डिविडेंड

शेयर बाजार के 5 रुपए के दो शेयर 100 रुपए से अधिक डिविडेंड देते है,और अब तक ये best dividend stocks हैं,तो शुरू में हम कंपनी के कामकाज कंपनी के वर्तमान स्थिति की जानकारी और इनके पिछले 5 साल की डिविडेंड की हिस्ट्री की जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

dividend stocks

Best dividend stocks

Elcid Investments Ltd

Elcid investment share कंपनी की जानकारी

यह शेयर बाजार की इन्वेस्ट फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर 1981 में हुई थी यह भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड कंपनी है जो इस कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यह है तो शेयर इन्वेस्टमेंट, डिबेंचर और म्युचुअल फंड के बारे में सेवा प्रदान देने का काम करती है।

Elcid investment share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख का है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 2 लाख का है, तो कंपनी का dividend stocks यील्ड 778.82% का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 74.98% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 20.49%, प्रॉफिट ग्रोथ 18.07% के है।

Elcid investment share dividend history

कंपनी की वर्तमान प्राइस की बात करें तो कंपनी की शेयर प्राइस 3.21 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52वीक हाई लेवल 3.21 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 2.42 रुपए का है अगर हम इस शेयर की पिछले 5 साल की अगर elcid investment dividend stocks history देखें तो 2018 से लेकर 2022 तक मतलब पिछले 5 साल में यह कंपनी लगातार अपने निवेशकों को हर साल 15 रुपए का फाइनल डिविडेंड देती आई है।

READ MORE-250% तक का शानदार डिविडेंड दे रही है ये 5 कंपनी नोट करे नाम और देखे रिकॉर्ड डेट

 

Taparia Tools Ltd

Taparia tools share कंपनी की जानकारी

टपरिया टूल्स कंपनी की शुरुआत 1965 में हुई है असल में कंपनी हैंड टूल्स मैन्युफैक्चरर करने वाली कंपनी है लेकिन हाल ही में कंपनी ने अलग-अलग क्षेत्र में अपने कंपनी का विस्तार किया है कंपनी जो अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है उसमें एडजेस्टेबल स्पैनर, पिलर, स्क्रुड्राइवर, पाइप रैंच, चिजेल, सी क्लैंप, एलन की सेट जैसे प्रोडक्ट है जो औद्योगिक क्षेत्र,वुड वर्किंग,होम,gardening tools शामिल है।

Taparia tools share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 3.34 करोड़ का है तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 6.59 करोड़ का है ,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1409.09% का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 69.72% का है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 14.51%, प्रॉफिट ग्रोथ 11.11% के दर्ज है।

Taparia tools share dividend history

टपरिया टूल्स कंपनी के taparia tools dividend stocks history देखे तो कंपनी साल 2002 से लेकर 2008 तक ₹1 से लेकर ₹2 के बीच में हर साल डिविडेंड प्रदान कर रही थी लेकिन कंपनी ने साल 2021 में ₹70 का डिविडेंड दिया था फिर उसके बाद साल 2022 में दो बार, पहला इंटरिम के ₹50 और फाइनल डिविडेंड के तौर पर ₹52 का डिविडेंड प्रदान किया था, फिर उसके बाद साल 2023 में अब तक कंपनी ने दो बार डिविडेंड दे चुकी है जो पहला interm डिविडेंड ₹77.50 का और दूसरा फाइनल डिविडेंड के तौर पर ₹77.50 का फाइनल डिविडेंड कंपनी ने दिया है।

5000 हजार में 1 लाख का डिविडेंड

अगर कोई निवेशक 5 रुपए के ये  2 शेअर 1000 हजार शेयर खरीद लिए होंगे तो उसका खर्चा आता था ₹5000 अगर डिविडेंड की बात करें तो 2 शेयर मिलकर 100 रुपए डिविडेंड भी मिलता है,तो 1 लाख की राशि बैंक में जमा हो गई होगी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।

READ MORE7000 करोड़ के आर्डर मिलने 53 रुपए के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

अच्छे नतीजे के कारण 1 रुपए के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर। 27,890 करोड़ के ऑर्डर से शेयर में कमाल की तेजी

कमजोर नतीजे के कारण टाटा के इस शेयर में गिरावट

3 रुपए कम वाले शेअर को 60 करोड़ का विदेशी ऑर्डर

7000 करोड़ के आर्डर मिलने 53 रुपए के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group