मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने खरीदे 202 रुपए के भाव पर 754 करोड़ के शेयर। jio financial services share latest news 

भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़ी खबर निकल कर आई है कि, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड में ₹202 के भाव पर 754 करोड़ों रुपए की लागत से खरीदारी की है और यह खरीदारी jio financial services share में की गई है,तो शुरू में हम जियो फाइनेंस शेयर की लिस्ट होने के बाद के क्या हालात हैं,इसकी जानकारी लेने के बाद मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने इसमें खरीदारी करने से क्या असर होगा इसके बारे में आज के लेख के माध्यम से जानकारी लेने वाले है।

jio financial services share

jio financial services limited

jio financial services share की वर्तमान स्थिति

 jio financial services share कंपनी का  21 अगस्त 2023 सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ लेकिन लिस्ट होने की जो राशि थी वह पहले से ही तय थी वह ₹261 की थी, ₹261 पर ट्रेड होने के बाद से लगातार पांच दिन इस शेयर ने लो सर्किट का सामना किया लेकिन शुक्रवार को इस शेयर में भारी उछाल दर्ज की, उछाल का कारण रहा मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने 754 करोड़ रुपए के 202 के भाव पर शेयर की खरीदारी की जिससे कारण ये हरे रंग में पहली बार दर्ज किया गया।

मोतीलाल ओसवाल की बढ़ी ख़रीदारी

सोमवार को jio financial services share का शेयर 21 अगस्त 2023 को ₹261 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन लगातार पांच दिन के लो सर्किट के कारण शुक्रवार को ₹202 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन तभी मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने इसमें एक साथ 754 करोड रुपए के शेयर खरीदने की वजह से यह शेयर में ₹224 तक उछाल प्राप्त की लेकिन मार्केट खत्म होते वक्त ये 214 रुपए पर ट्रेड करने लगा पर गौर करने वाले बात थी की 224 रुपए की उछाल कैसे प्राप्त हो गई ये बात मार्केट खत्म होने के बाद सामने आई है।

शुक्रवार को मार्केट समाप्ति के बाद निवेशकों को पता लगा है कि जियो फाइनेंस सर्विस शेयर में इतनी बड़ी निवेश की योजना किसने बनाई है, जिसके तहत आप शेयर का 202 रुपए की मोतीलाल ओसवाल की खरीदारी अब उसकी लो प्राइस भी तय कर सकती है, जिसे कारण आने वाले दिनों में एक्सपोर्ट बता रहे हैं कि ₹202 के भाव के आगे जाने की संभावना अधिक बन कर आई है।READ MORE- jio financial services share price target 2023,2024,2026, 2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-रक्षा मंत्रालय का 7,800 करोड का ऑर्डर, 2 stock को मल्टीबैगर बना सकता है।

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group