शेयर बाजार की फाइनेंस टर्म लेंडिंग सेक्टर की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड अपने निवेशकों को साल में 4 बार डिविडेंड देती है, तो शुरू में हम pfc share कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और पिछले 3 साल की pfc share dividend history की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Power Finance Corporation Ltd
pfc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 16 जुलाई 1986 में हुई असल में यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन सेक्टर की भारत देश की एक प्रमुख और लोकप्रिय कंपनी है, जिसका कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जो क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई और मुंबई में भी स्थित है,तो भारत सरकार ने जून 2007 में इसे नवरत्न भी शामिल किया है, यह भारत बिजली मंत्रालय के अधीन में चलने वाली कंपनी है और 28 जुलाई 2010 को इसे आरबीआई ने इसे इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का दर्जा भी दिया है, pfc shareकंपनी का मुख्य रूप फंड बेस्ट पॉलिसी पर काम करती है और साथ में कंपनी non-fund बेस्ट पॉलिसी सी की तहत भी काम करती है।
pfc share वर्तमान की स्थिति
pfc share कंपनी का मार्केट कैप 71,295.40 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55.99% की है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.91% का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2.87% और प्रॉफिट ग्रोथ 15.80 % के दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
किसी भी कंपनी की रिटर्न की जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, इसलिए पिछले 6 महीने में pfc share कंपनी ने 8 5% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, वैसे पिछले 1 साल में 127% के रिटर्न ,पिछले 3 साल में 40% और पिछले 5 साल में कंपनी ने 27% के रिटर्न प्राप्त करके दिए मतलब कंपनी अपने निवेशक को अच्छी खासे रिटर्न प्राप्त करके देने वाला यह स्टॉक साबित हुआ है।
pfc share dividend history
शेयर बाजार का pfc share कंपनी एक ऐसा शेयर है जो अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देता आ रहा है अगर हम बात करें तो यह कंपनी 2007 से लेकर अब तक कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती आ रही है अगर हम पीएफसी शेयर का हिस्ट्री देखें तो 2007 से अब तक हर साल दो से तीन बार डिविडेंड देती है आ रही है,लेकिन कंपनी आप पिछले 3 साल का अगर हम डाटा निकाले तो कंपनी में 2021 में चार बार डिविडेंड दिया था, फिर उसके बाद साल 2022 में भी कंपनी अब तक चार बार डिविडेंड दे चुकी है और अब 2023 में ऑलरेडी दो बार कंपनी ने डिविडेंड दे चुकी है।
READ MORE-pfc share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।