अधिकतर ग्लोबल मार्केट में गाड़ियों के लिए पार्ट बनाने वाली Samvardhana Motherson International Ltd के स्टॉक मार्केट में भविष्य को लेकर samvardhana motherson share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने वाले है,
साथ हम इस कंपनी की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स से नेट प्रॉफिट की जानकारी और साथ में शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन के साथ भविष्य को लेकर क्या टारगेट निकलकर आ सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Samvardhana Motherson International Ltd
samvardhana motherson share की कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई है और यह कंपनी भारतीय स्टॉक मार्केट की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1993 में ही लिस्ट हुई है, कंपनी के अगर हम मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज की बात करें ,तो कंपनी वायरिंग हार्नेस ,विजन सिस्टम, मॉडल एंड पॉलीमर प्रोडक्ट, मेटल प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर, रिटेल एंड सर्विसेज, एयरोस्पेस ,लॉजिस्टिक, हेल्थ मेडिकल जैसे कंपनी सर्विसेज देती है तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की पार्ट्स बनाने वाली एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो कंपनी अपने प्रोडक्ट है वह असल में पैसेंजर कार, कमर्शियल व्हीकल, मोटरसाइकिल में टू व्हीलर सेगमेंट के लिए पार्ट का निर्माण करती है।
samvardhana motherson share price target 2023
कंपनी की वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.77% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5,621.90 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 218.90 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.73% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 35.79 % के, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 3% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 59,903.56 करोड़ का है, तो देखा जाए तो कंपनी के ऊपर है ,जो 5,621.90 करोड़ का कर्ज है, जिसे भविष्य में कंपनी कम करती है, तो samvardhana motherson share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 100 रुपए और दूसरा टारगेट 110 रुपए तक जा सकता है।
samvardhana motherson share price target 2024
कंपनी रिटर्न के मामले में जानकारी प्राप्त करते हैं, तो कंपनी में पिछले 5 साल में – 4% की गिरावट दर्ज की है,तो पिछले 3 साल में 0.3% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 24% रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 12% के रिटर्न, निवेशकों के लिए प्राप्त करके दिए है, कंपनी ने रिटर्न के मामले में इतने अच्छे खासे रिटर्न नहीं दिए हैं, कंपनी रिटर्न के मामले में अगर बढ़त हासिल करती है, तो samvardhana motherson share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 130 रुपए और दूसरा टारगेट 150 रुपए तक जा सकता है।
samvardhana motherson share price target 2025
वर्तमान में कंपनी ने अपने दुसरे तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए हैं,क्योंकि कंपनी ने 2,221.18 करोड़ के नेट सेल्स पर 250.53 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले जून 2023 में जो कंपनी के पहले तिमाही में के रिजल्ट आए थे, वहां पर कंपनी को 2,017.43 करोड़ के नेट सेल्स पर 179.39 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और साथ में सितंबर 2022 मतलब पिछले साल कंपनी ने 1,831.80 करोड़ के नेट सेल्स पर 213.91 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी और ग्रोथ भी कंपनी का अच्छी हो रहा है, तो samvardhana motherson share price target 2025 में कंपनी ऐसी ग्रोथ करती रहती है, तो वहां पर इसका पहला टारगेट आपको को 175 रुपए और दूसरा टारगेट 185 रुपए तक जा सकता है।
samvardhana motherson share price target 2030
किसी भी कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न की जानकारी बहुत अहम होती है, कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 64.77% की दर्ज है, तो DII के पास 15%, FII के पास 11.41% और पब्लिक के पास 8.43% की होल्डिंग की दर्ज है, तो देखा जाए तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.77% की दर्ज है,जो काफी अच्छी है भविष्य में कंपनी इसमें बढ़ोतरी या अगर बरकरार रखने में भी कामयाब होती है, तो samvardhana motherson share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है।
samvardhana motherson share की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.77% की दर्ज है।
- कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 218 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
- पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 22% का दर्ज है।
samvardhana motherson share की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5,621 करोड़ का कर्ज है।
- पिछले 3 साल में केवल 0.3% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी का पिछले तीन साल का ROE है, वह 3.24% का ही दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030
jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030