अदानी ग्रुप की एफएमसीजी सेक्टर की Adani Wilmar Share कंपनी की जो हिस्सेदारी है उसे बेचने का प्रस्ताव अडानी की विल्मर लिमिटेड के प्रमोटर्स ने इसका प्रस्ताव रखा गया है,इससे पहले 2 डिसेंबर को भी अदानी ग्रुप के CFO ने भी अदानी विल्मर में हिस्सेदारी को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया था।
Adani Wilmar Share का पिछले 1 साल का प्रदर्शन
Adani Wilmar Share का पिछले 1 साल का प्रदर्शन काफी बुरा है क्योंकि कंपनी ने लगातार दो-तीन तिमाही में घाटे पेश किए हैं, क्योंकि कंपनी में पहले तिमाही में 38 करोड़ का घाटा दर्ज किया था फिर उसके बाद दूसरे तिमाही में भी कंपनी ने 87 करोड़ का घाटा दर्ज किया था और साथ में कंपनी ने पिछले एक साल में 26% की गिरावट, तो पिछले 6 महीने में 10% की गिरावट दर्ज की है।
अदानी ग्रुप के समूह CEO का बड़ा बयान
Adani Wilmar Share का वर्तमान का प्रदर्शन को देखते हुए 2 दिसंबर 2023 को मुंबई के कॉन्फ्रेंस में कंपनी अदानी ग्रुप के समूह CEO जुगेशिंदर सिंह यह जानकारी दी कि अगले तीन महीने में अदानी विल्मर में जो 44% की अदानी ग्रुप की जो हिस्सेदारी है उसके बचने के उपर विचार कर रही है।
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,124.80 करोड़ का कर्ज
अदानी विल्मर शेयर कंपनी का कुल मार्केट कैप 47,470.76 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,124.80 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी के पास 3,534.23 करोड़ की राशि अवेलेबल भी है, यह कंपनी के लिए अच्छी बात है कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 87.94% की दर्ज है जो काफी अच्छी है और कंपनी के सेल्स ग्रोथ 5.66% के पर प्रॉफिट ग्रोथ – 24% का दर्ज है।
हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रस्ताव
अदानी विल्मर लिमिटेड के जो प्रमोटर्स है,उन्होंने हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रस्ताव रखा है और इसकी जानकारी उन्होंने शुक्रवार के एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी की है सेबी के अनुसार जब किसी स्टॉक की हिस्सेदारी 70 या 75% की हो जाती है तो उसे अपने हिस्सेदारी बेचने पड़ती हैं लेकिन यह Adani Wilmar Share कंपनी का फैसला होता है की अपनी हिस्सेदारी Ofs से भी बेच सकती है।
1.24% की हिस्सेदारी बेचने वाली है
Adani Wilmar Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 365 ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 627 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 280 रुपए का है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 87.94% की वर्तमान में दर्ज है और कंपनी ने बताया कि कंपनी 26 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 1.24% की हिस्सेदारी बेचने वाली है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…