nse:marine स्टॉक बाजार की इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट बनाने वाली Marine Electricals share कंपनी को 27,70,00,000 रुपये का वेस्ट बंगाल से नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत इस स्टॉक में स्टॉक मार्केट में अपर सर्किट लग चुका है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 200% के शानदार रिटर्न भी दिए हैं।
Marine Electricals (India) Ltd
Marine Electricals Share कंपनी का कामकाज
कंपनी की शुरुआत 1978 में मरीन इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड के तौर पर हुई थी यह कंपनी स्विच गियर मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है, कंपनी के मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्रियल और मरीन क्षेत्र में कंपनी अधिकतर काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में टाटा कम्युनिकेशन, कोलगेट, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मजगांव डॉकयार्ड, लार्सन ऐंड टुब्रो, इंडियन ऑयल,ओएनजीसी एक बड़े-बड़े सरकारी कंपनियां शामिल है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,266 करोड़
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,266 करोड़ का है, तो Marine Electricals share कंपनी के ऊपर 55.83 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री में 16.13 करोड़ की राशि पड़ी हुई है,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.84% की दर्ज है, जो काफी अच्छी मानी जाएगी कंपनी का डिविडेंड 0% का दर्ज है।
पिछले 1 साल में 200% के रिटर्न
जो इन्वेस्टर है उनका लगातार अच्छे रिटर्न देने में यह Marine Electricals share कंपनी कामयाब हुई है क्योंकि कंपनी ने पिछले 3 महीने में 53% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 90% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 200% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 31% की रिटर्न, तो 5 साल में कंपनी ने 42% के रिटर्न,निवेश को प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 60.17% का,
साथ में कंपनी का जो पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ है वह 60.17% का है, तो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 23.86% का दर्जा है और कंपनी ने जो दूसरे तिमाही में नतीजे पेश किए थे वहां पर अच्छी खासी नेट सेल्स पर 121 करोड़ के नेट सेल्स पर 4.95 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था जो सालाना तौर पर काफी अच्छे बढ़त हासिल की थी।
वेस्ट बंगाल से 27,70,00,000 रुपए का जो आर्डर
Marine Electricals share कंपनी को साल के अंत में दिसंबर महीने लगातार अच्छे आर्डर आ रहे क्योंकि कंपनी को 7 दिसंबर 2023 को 20.25 करोड़ का आर्डर तमिलनाडु सरकार से प्राप्त हुआ था, उसके बाद 20 दिसंबर 2023 को 6.90 का करोड़ का आर्डर गोवा सरकार से प्राप्त हुआ था और अब दिसंबर में ही कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी को वेस्ट बंगाल से 27,70,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को 10 महीने में पूरा भी करना है असल में यह आर्डर कंपनी को हुगली कोचिंग शिपयार्ड से प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर