सेंट्रल रेलवे से स्टॉक को मिला 741 करोड़ का ऑर्डर,HG Infra Share news in hindi 

स्टॉक मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली HG Infra Share कंपनी को सेंट्रल रेलवे की तरफ से 741 करोड़ का प्रोजेक्ट का आर्डर मिला है, साथ में इस कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 36% का दर्ज किया है।

H.G. Infra Engineering Ltd

HG Infra Share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 21 जनवरी 2003 को जोधपुर में कंपनी की शुरुआत एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी,कंपनी के मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट मैनेजमेंट करने का कंपनी काम करती है, कंपनी उसने रोड प्रोजेक्ट, हाईवे, ब्रिज, फ्लावर, वाटर प्रोजेक्ट जैसे काम का शामिल है,कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट का जो विस्तार है वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र अरुणाचल प्रदेश तक किया है।

HG Infra Share news in hindi 

कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 74.53% का,

कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि HG Infra Share कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 74.53% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 503 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 179 करोड़ की कैश फ्री में भी अवेलेबल है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.14% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,978.47 करोड़ का है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 22% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 24% का दर्ज है।

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन

साल 2023 में कंपनी के प्रदर्शन देखें तो HG Infra Share कंपनी के लिए 2023 का साल उतार चढ़ाव भरा ही रहा है, इस साल में कंपनी में निवेशकों को 32% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, शुरू में जनवरी 2023 में 618 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अगले दो-तीन महीने में इस कंपनी में 1019 रुपए का 52 वीक हाई लेवल भी बनाया था, लेकिन उसके बाद फिर से कंपनी में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज होने के साथ यह स्टॉक दिसंबर के अंत में 900 रुपए के आसपास से ट्रेड कर रहा था।

सेंट्रल रेलवे कंस्ट्रक्शन के तहत 741 करोड़ का नया ऑर्डर

HG Infra Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को सेंट्रल रेलवे कंस्ट्रक्शन के तहत 741 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, इस आर्डर के अगर हम कामकाज देख तो कंपनी को अप्रॉक्स 49.405 किलोमीटर का धुले से नर्मदा तक न्यू BG लाइन करने का यह काम है,कंपनी ने पिछले 5 साल में 34% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 55% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 36% का दर्ज है, तो पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 26.24% का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-

टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा

DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group