एफएमईजी सेक्टर में इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Havells India Share कंपनी ने क्वार्टर 4 में मुनाफा में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है और साथ में इस स्टॉक ने इस साल 2024 से का दूसरा डिविडेंड का भी घोषणा कर दी गई है।
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड यह भारत की फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स में यह एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी अप्लायंस लॉयड कंज्यूमर ड्यूरेबल, वॉटर हिटर ,पर्सनल ग्रूमिंग, वॉटर परफ्यूम, एयर कूलर्स,स्विचस, पंप, लाइटिंग, स्विच गियर और फ्लैक्सिबल केबल जैसे प्रॉडक्ट का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।
चौथे तिमाही में कंपनी ने 448.86 करोड़ का मुनाफा 5434.34 करोड़ के नेट सेल्स पर किया है,यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 361.71 करोड़ का था, तो पिछले तिमाही दिसंबर 2023 में यही मुनाफा जो 287.87 करोड़ का था मतलब वर्तमान में मुनाफे में Havells India Share कंपनी ने काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।
साल 2023 में इस स्टॉक ने दो बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले डिविडेंड जनवरी 2023 में 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जून 2023 के महीने में 4.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था।
Havells India Share कंपनी ने साल 2024 में फरवरी महीने में 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 6 रुपए का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में प्रदान किया है, जिसकी एक्स डेट 31 मई 2024 की है, तो रिकॉर्ड डेट 3 जून 2024 की है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ Havells India Share कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 59.43% की है, तो कंपनी के पास 1861.87 का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,18,433.69 करोड़ का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
Stovec Industries Share का प्रति शेयर 115 रुपए का डिविडेंड,पिछले 6 महिने का रिटर्न 57%
Suzlon energy share को मिला ऑर्डर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज