शिप बिल्डिंग का कामकाज करने वाली कंपनी Knowledge Marine Share को तमिलनाडु से 5,86,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और इस स्टॉक में भारत के सफल निवषेक आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश है, इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले 3 साल में 200 परसेंट से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, साथ में इस कंपनी की आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत है।
knowledge Marine इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र मुंबई में 26 अक्टूबर 2015 को हुई है, यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी मरीन क्राफ्ट की रिपेयर मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर करती है, साथ में एक कंपनी स्मॉल शिप रिपेयर का भी काम करती है।
कंपनी के ऊपर वर्तमान में केवल 24.14 करोड़ का ही कर्ज है,तो Knowledge Marine Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 1494.86 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.61% की है, तो साथ में इस कंपनी का 52 हाई लेवल 1815 रुपए तो 52 वीक लो लेवल 980 रुपए का दर्ज है।
आशीष कचोलिया जिनकी वर्तमान की कुल नेटवर्थ 3,170.02 करोड़ की है, उन्होंने Knowledge Marine Share में मार्च 2023 के आंकड़े के अनुसार 2.50% की हिस्सेदारी खरीदी थी और अब वह हिस्सेदारी बढ़कर मार्च 2024 में 2.78% की हुई है और इसकी वर्तमान की वैल्यू 41.52 करोड़ की है।
स्टॉक मार्केट को Knowledge Marine Share कंपनी में जानकारी दी है कि कंपनी को V.O. चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी के तहत कंपनी को हाई स्पीड पेट्रोल बोट का ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम हासिल किया है यह काम का पीरियड 5 साल का है और इसकी वैल्यू 5,86,00,000 रुपए करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
₹60 के नीचे स्टॉक को मिला फिलिपींस से 129 करोड़ का ऑर्डर
झुनझुनवाला निवेशक कंपनी का स्पेशल डिविडेंड
उत्तर रेलवे से 50 रुपए से कम स्टॉक को मिला 3,04,95,149.54 ऑर्डर