शेयर बाजार में अदानी समूह के एक स्टॉक ने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए है, यह स्टॉक गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग सेक्टर में काम करने वाला adani total gas share हैं, जिसने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी, साथ में इसकी शेयर मार्केट में आजकल की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Adani Total Gas Ltd
adani total gas share कंपनी की जानकारी
अदानी समूह की अदानी टोटल गैस कंपनी एक प्रमुख जिनका कामकाज गैस की सप्लाई करना है, तो जो सिटी गैस डिसटीब्यूशन जिसे सीजीडी कहते हैं और पीएनजी जिससे पाइप नेचुरल गैस के द्वारा सप्लाई करना होता है कंपनी असल में इंडस्ट्रियल, डोमेस्टिक, कमर्शनल,क्षेत्र में गैस का सप्लाई का काम करती है तो कंपनी क्या अगर हम बिस्तर की बात करें तो गुजरात में वडोदरा और अहमदाबाद में और हरियाणा के खुर्जा में उत्तर प्रदेश में दामन, धारवाड़, इलाहबाद तकभी कंपनी अब वर्तमान में अपना विस्तार करती जा रही है।
adani total gas share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 62,062.28 करोड़ का है, तो adani total gas share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.8% की दर्ज है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,371.89 करोड़ का कर्ज है ,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 368.47 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.04% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 44.12% और प्रॉफिट ग्रोथ 4.99% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 32% का दर्ज किया है, लेकिन हिंडन बर्ग रिपोर्ट आने के बाद से इस शेअर को बहुत बड़ी मार पड़ी है, क्योंकि इस adani total gas share कंपनी ने पिछले 6 महीने में -39% की गिरावट, पिछले 1 साल में – 84% की गिरावट, तो पिछले तीन साल में 37% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 49% का दर्ज किया है, देखा जाए तो लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अच्छे रिटर्न दिए हैं,लेकिन शॉर्ट टर्म में कंपनी में भारी गिरावट दर्ज है।
दूसरे तिमाही में शानदार नतीजे
adani total gas share कंपनी ने जारी किए गए जानकारी के अनुसार कंपनी ने दूसरे तिमाही में शानदार नतीजे पेश किया है, कंपनी ने 1179 करोड़ के नेट सेल्स पर 173 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी ने 1190 करोड़ के नेट सेल्स पर 139 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और अगर हम जून 2023 के पिछले तिमाही में की बात करें तो, वहां पर कंपनी में 1134 करोड़ के नेट सेल्स पर 147 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था मतलब दोनों तरफ से वर्तमान के जो नतीजे हैं,वह कंपनी ने शानदार पेश किए हैं, कंपनी के ग्रोथ में 8% की बढ़ोतरी हासिल हुई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा