आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी का प्रति शेयर 18.50 रुपए का डिविडेंड,Ador Welding Share dividend news

वेल्डिंग इक्विपमेंट और वेल्डिंग इलेक्ट्रिक रोड का बिजनेस करने वाली Ador Welding Share कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 18.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक में सफल निवेशक आशीष कचोलिया का भी निवेश है।

Ador Welding Ltd

Ador Welding Share कंपनी की जानकारी

Ador Welding limited कंपनी की 1951 में स्थापित किया गया है और यह कंपनी मेटल जॉइनिंग प्रोसेस एंड सॉल्यूशन पर अधिकतर काम करती हुई नजर आती है और साथ में कंपनी एनर्जी सॉल्यूशन में इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम और पावर सेक्टर में भी काम करती हुई नजर आ रही है,कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है, तो कंपनी 26 साल से साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में भी अपने बिजनेस का विस्तार करने में कामयाब हो गई है।

आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी का प्रति शेयर 18.50 रुपए का डिविडेंड,Ador Welding Share dividend news

Ador Welding Share dividend 2024

2023 में अगस्त महीने में 17.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था और अब कंपनी ने हर स्टॉक पर 18.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 15 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 15 मई 2024 है।

आशीष कचोलिया की 4.17% की हिस्सेदारी

आशीष कचोरिया जो भारत के शेयर बाजार के सफल निवेशक है, उनकी टोटल नेटवर्थ 2,914. 31 करोड़ की है उन्होंने ador welding Share में मार्च 2024 के डाटा के अनुसार 4.17% की हिस्सेदारी है, जिसकी वर्तमान में वैल्यू 73.6 करोड़ की हो रही है।

मार्च 2024 के चौथी तिमाही में कंपनी में 246.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 18.67 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल यही मुनाफा 22.55 करोड़ का था, मतलब मुनाफे में थोड़ी बहुत घाटा नजर आ रहा है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.9%

वर्तमान में कंपनी के उपर 15.86 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.9% की, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,768.48 करोड़ का है, मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी मानी जाएगी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Adani Green Share के लिए श्रीलंका से आई बड़ी खबर

Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट

Hindustan Zinc Share ने जारी किया 500% का डिविडेंड,साल 2023 में दिया 4 बार डिविडेंड

Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट

Tata Power Share का Q4 में 11% बढ़त,पिछले 6 महिने में 70% रिटर्न।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group