Bank of India Share ने क्वार्टर 3 में किया कमाल,पिछले 6 महिने 50% रिटर्न

बैंक पब्लिक सेक्टर की Bank of India Share ने अपने क्वार्टर 3 में शानदार आंकड़े पेश किए हैं और साथ में इस बैंक ने साल 2023 में अच्छा खासा प्रदर्शन भी किया है, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 50% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

साल 2023 रहा अच्छा प्रदर्शन

साल 2023 की बात करें तो इस बैंक ने अपने निवेशकों को 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड जून 2023 में दिया था और साथ में इस कंपनी में पिछले एक साल में 24 % के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, साल 2023 इस स्टॉक के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा है।

bank of india share q3 fy24

Bank of India Share ने साल 2023 के साल में 52 वीक लो लेवल 66 रुपए का बनाया था, तो इस कंपनी में 122 रुपए का 52 का हाई लेवल भी साल 2023 में ही बनाया है, कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 11% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Bank of India Share के बारे में जानकारी

बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की शुरुआत 7 सितंबर 1906 में मुंबई के एमिनेंट बिजनेसमैन ने इसकी शुरुआत की थी वर्तमान में यह बैंक अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विस देने का काम करती है तो उसमें डिपॉजिट, लोन ,एनआरआई, बैंकिंग, कार्ड, ऑनलाइन सर्विसेज, इंटरनेट बैंकिंग जैसी फैसिलिटी यह कंपनी देने का काम करती है।

वर्तमान की स्थिति

बैंक ऑफ़ इंडिया शेयर का मार्केट कैप 53,812.53 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.69% का है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 81.41% की दर्ज है, कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ वर्तमान में 18.16% का दर्ज है।

FY24 क्वार्टर 3 के बिजनेस अपडेट

Bank of India Share ने अपने FY24 क्वार्टर 3 के बिजनेस अपडेट देते हुए कंपनी ने वर्तमान में टोटल डिपाजिट 710,307 करोड़ का किया है जो पिछली साल 653,691 करोड़ था और साथ में बैंक ने एडवांस में भी 566,081 करोड़ के आंकड़े पेश किए हैं जो पिछले साल 507,750 करोड़ के थे।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-

टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा

DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group