शेयर बाजार की ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी zomato share में बल्क डील हुई है और यह 1124 करोड रुपए के शेयर बेचे गए हैं, ऐसी जानकारी BSE बल्क डील की ओर से आई है तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज,शेयर की वर्तमान की स्थिति और जो बल्क डील हुई है उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Zomato Ltd
zomato share कंपनी का कामकाज
कंपनी की शुरुआत 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डा ने इसकी शुरुआत की थी, असल में यह कंपनी ऑनलाइन रेस्टोरेंट खोजने के लिए और अपने घर पर ऑनलाइन ऑर्डर करने की एक ई कॉमर्स कंपनी है, शुरू में इसका नाम फुडीबे रखा था,जो 18 जनवरी 2010 को इसको बदलकर zomato कर दिया गया 2011 के बाद से इस कंपनी में अच्छी खासी ग्रोथ नजर आई और 2011 से लेकर 2019 आते-आते कंपनी ने पूरे विश्व भर में 24 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज की और वहां के जो छोटे छोटे शहर से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक अब तक 10,000 से अधिक शहरों पर अपनी उपस्थिति कंपनी ने दर्ज की है।
zomato share की वर्तमान स्थिति
zomato share कंपनी का मार्केट कैप 79,462.06 करोड़ का है, तो वर्तमान में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 398.30 करोड़ के आसपास है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 30.36% और प्रॉफिट ग्रोथ 110.65% का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
किसी भी निवेशक के लिए किसी भी कंपनी की पिछले रिटर्न की जानकारी बहुत ही अहम होती है,zomato share कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को -6%के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त कर दिए है, वैसे पिछले 3 साल में कंपनी ने -9% सीएजीआर रिटर्न और पिछले 1 साल में कंपनी ने 56% सीएजीआर रिटर्न और पिछले 6 महीने में कंपनी ने 69% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
zomato share में बल्क डील
बीएसई बल्क डील डाटा के मिली जानकारी के अनुसार टाइगर ग्लोबल जो न्यूयॉर्क में स्थित फर्म है,उन्होंने zomato share के करीब 12.35 करोड के शेयर बेचे गए हैं और इसकी जो राशि है वह 1,124 करोड़ की होती है और यह शेयर जो बेचे गए हैं वह ₹91.01 प्रति शेयर भाव पर बेचे गए हैं मतलब zomato के शेयर में उनकी जो हिस्सेदारी थी वह 1.44 की थी।
शेयर बाजार में zomato share शेयर ₹92.35 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹102 का,52 वीक लो लेवल ₹44.35 का दर्ज है अगर हम bse भी ऐसे ही आंकड़ों के अनुसार जो शेयर में खरीदने वालों में एक्सिस म्युचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड,मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन, सोसायटी जनरल और बीएनपी पारिबा शामिल है।
READ MORE-Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।