भारत की हाई स्पेशलिस्ट केमिकल बनाने वाली कंपनी deepak fertilisers and petrochemicals लिमिटेड कंपनी की आज हम जानकारी देने वाले, जानकारी हम कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी लेने वाले है।
कंपनी के शेयर बाजार में वर्तमान में क्या स्थिति है? इतिहास में जाकर भी देखेंगे इस कंपनी ने निवेशकों को कितने परसेंटेज रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में भविष्य में deepak fertilizers share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस कंपनी के क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी डिटेल से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
deepak fertilizers share कंपनी के बारे में जानकारी
कंपनी की शुरुआत भारत में 1970 में हुई है, कंपनी के अगर हम बिजनेस के विस्तार की बात करें तो कंपनी भारत में महाराष्ट्र के तलोजा, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, हरियाणा के पानीपत में और गुजरात के दहेज में ऐसे ही कंपनी के चार बड़े मैन्युफैक्चरर प्लांट है जिसमें हाई क्वालिटी प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
कंपनी मुख्यता इंडस्ट्रियल केमिकल, टेक्निकल आमिना नाइट्रेट का निर्माण करती है साथ में कंपनी का क्रॉप न्यूट्रिशन बिजनेस और अब वर्तमान में कंपनी रियल एस्टेट में भी अपने कदम रख चुकी है।
इंडस्ट्रियल केमिकल- भारत में इंडस्ट्रियल सेक्टर में केमिकल का निर्माण करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी है जो वर्ल्ड क्लास क्वालिटी स्टैंडर्ड के हिसाब से केमिकल का निर्माण करती है यह केमिकल अक्सर अलग-अलग सेक्टरों में इसका यूज किया जाता है तो मुख्यता कंपनी फार्मा, रिफायनिंग, डिफेंस, टेक्सटाइल, फ़र्टिलाइज़र क्षेत्रों में यह केमिकल यूज किया जाता है तो उस केमिकल की बात करें तो Iso Propyl Alcohol,Dilute Nitric Acid,Liquid Carbon Di-Oxide, Methanol,Strong Nitric Acid,Concentrated Nitric Acid ऐसे प्रमुख केमिकल निर्माण करती है, जो भारत सहित दुनियाभर के देश है जहां पर कंपनी केमिकल की बिक्री करती है।
टेक्निकल आमिना नाइट्रेट –टेक्निकल अमोनिया नाइट्रेट जिससे TAN कहते हैं असल में भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो लो डेंसिटी पर इस केमिकल का निर्माण करती है।
क्रॉप न्यूट्रिशन बिजनेस- कंपनी क्रॉप न्यूट्रिशन प्रोडक्ट में एनपीके मैन्युफैक्चर करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है जहां पर कंपनी ने अपने 25 साल के में महाधन एक ऐसा ब्रांड है जिसकी मिसाल किसान 25 साल से दे रहे हैं, इससे कारण कंपनी के अब प्रोडक्ट में 48 प्रोडक्ट की बिक्री करती है जो जिसका महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में सबसे बिक्री अधिक है।
यह भी पढ़े:-greaves cotton share price target
भविष्य में deepak fertilizers share price target क्या होंगे?
कंपनी मुख्य उद्योग क्षेत्र में लगने वाले केमिकल का निर्माण करते हैं साथ में कृषि क्षेत्र में लगने वाले जो प्रोडक्ट है उस के निर्माण के लिए केमिकल का भी कंपनी निर्माण करती है तो अगर हम भारत सहित दुनिया भर में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है जिससे कारण इस क्षेत्र में भी आपको ग्रोथ है वह अच्छी खासी नजर आई है जिसके कारण भविष्य में इस कंपनी के जो मुख्य प्रोडक्ट है इसमें भी बढ़ोतरी ही नजर आएगी जिससे भविष्य में deepak fertilizers share price target 2023,2024,2025,2030 तक आपको अच्छे खासे जो टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी एक-एक करके हमें जानकारी लेने वाले हैं।
deepak fertilizers share price target 2023
कंपनी फ़र्टिलाइज़र क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है अगर कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो कंपनी का मार्केट का 6,805.60 करोड़ का है कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 42.06 करोड का है और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 554.66 करोड के कर्ज है कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 45.46% की है जो ठीक-ठाक मानी जाएगी कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को 1.2% का डिविडेंड यील्ड दिया है।
deepak fertilizers share price target 2024
deepak fertilizers share price target 2025
भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में खाने पीने की चीजें आने वाले दिनों में और अधिक जरूरत पड़ सकती है और भारतीय जो अर्थव्यवस्था है वह पूरी तरह से कृषि क्षेत्र पर आधारित हैं तो दीपक फर्टिलाइजर के जो प्रोडक्ट है वह कृषि क्षेत्र पर ही आधारित है इससे कारण भविष्य में अगर देखें तो deepak fertilizers share price target 2025 में इसके आपको अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 700 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपए तक जा सकता है।
यह भी पढ़े:- patel engineering share price target
deepak fertilizers share price target 2030
RISK OF Deepak Fertilizers Share
कंपनी के रिस्क फैक्टर की बात करें तो अगर हम पिछले 1 साल में देखे तो कंपनी ने अपने जो प्रमोटर होल्डिंग है उसमें कमी की है मतलब मार्च 2022 में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 47.58% की थी जिसे कंपनी ने घटाकर अब मार्च 2023 में 45.46% कर दी है तो ये बात जो निवेशक हैं उसमे थोड़ी दुवधा बनाती है,साथ में कंपनी के उपर अब 554.66 करोड़ का कर्ज है,तो ये दो रिस्क फैक्टर नजर आते है।
यह भी पढ़े:- axita cotton share price target
Deepak Fertilizers Share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 साल में 192.29% के प्रॉफिट ग्रोथ हासिल करके दिए हैं।
- कंपनी के पास अच्छी खासी कैश फ्लो मौजूद है।
- कंपनी का efficient cash conversion साइकिल आ 7.16 दिन का है।
Deepak Fertilizers Share की कमजोरी
- पिछले 3 साल में revenue growth -10.08% का है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का ROE 7.29% का है।
- कंपनी ने वर्तमान में प्रमोटर होल्डिंग में कमी की है।
मेरी प्रतिक्रिया
फर्टिलाइजर कंपनी में निवेश के लिए मेरी प्रतिक्रिया यह है कि एक जानी-मानी कंपनी है और इसने इतिहास में अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिया है साथ में जो प्रोडक्ट की बात करें तो कृषि क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्रों में केमिकल का निर्माण करने का काम करती है जिसे कारण ऐसे क्षेत्रों में भविष्य में अधिक बढ़ोतरी है तो वर्तमान के प्राइस को देखने से पहले आप किसी विशेष सलाहकार की सलाह ले,उसके बाद आपके यहां पर निवेश की योजना बना सकते हैं।
यह भी पढ़े:-engineers india share price target
FAQ
सवाल-deepak fertilizers share price target 2026 तक क्या हो सकते है?
जवाब- 2026 में deepak fertilizers share price target है उसमें पहिला टारगेट 810 रुपये और दूसरा टारगेट 850 तक जा सकता है।
सवाल-deepak fertilizers share split history
जवाब- 16 sep 2020 को 1/130.1 stock split हुवा था।
सवाल-Deepak Fertilizers owner कौन है?
जवाब- Sailesh Mehta Deepak Fertilizers owner है।
निष्कर्ष-दीपक फर्टिलाइजर कंपनी का हमने ऊपर जानकारी लिए जानकारी में हमने कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल, और कंपनी कहां तक अपने बिजनेस का विस्तार किया है, कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट कौन से हैं साथ में शेयर बाजार में इस कंपनी की क्या स्थिति है निवेशकों को कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
भविष्य deepak fertilizers share price target 2023,2024,2025,2030 तक को लेकर कंपनी के क्या टारगेट उभर कर आ सकते हैं इसकी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से ली है तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया दें और अगर और अगर आपके पास कुछ सुझाव हो तो आप वह भी दे सकते हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
यह भी पढ़े:-upl share price target