भारतीय शेयर बाजार की ऑटो मोबाइल में सेक्टर की force motors share कंपनी में वर्तमान कमाल की तेजी दर्ज हुई है कंपनी ने अब अपर सर्किट के साथ भी 52 वीक का हाई लेवल को भी टच किया है और वर्तमान शेयर में 20% की कमाल की तेजी दर्ज हुई है तो इसका क्या कारण है और साथ में भविष्य force motors share price target 2023 को लेकर क्या नजर आ सकते इसके बारे में आज हम विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
force motors share कंपनी की जानकारी
फोर्स मोटर की शुरुआत 1958 में एनके.फिरोदिया ने की थी असल में यह कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी है जहां पर कंपनी डिजाइन, डेवलपमेंट के साथ मैन्युफैक्चर का भी काम करती है तो कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करे तो उसमे अधिकतर ट्रैक्टर, थ्री व्हीलर, हेवी कमर्शियल व्हीकल्स ,मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स ,लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण करती है कंपनी के टॉप ब्रांड की बात करें तो कंपनी कार्गो किंग, बलवान, गुरखा,trax,ट्रैवलर और ट्रैवलर मोनोबस ये नाम शामिल है।
force motors share में कमाल की तेजी
force motors share कमाल की तेजी इस बार मार्केट में दर्ज की है इसका कारण है कंपनी ने मार्च क्वार्टर 4 2023 के जब रिजल्ट सामने की तो उसमें नेट प्रॉफिट है उसमें कमाल की तेजी दर्ज हुई जो 146.62 करोड की है जो पिछले साल 42 करोड़ की क्वार्टर के हिसाब से बहुत ही अधिक है।
शेयर मार्केट इस खबर के कारण कंपनी 20% की तेजी दर्ज की और साथ में कंपनी ने अपर सर्किट भी लगा है और कंपनी ने अपने साल का 50 वीक हाई लेवल को भी पार किया है जो वर्तमान में इस शेयर की प्राइस है वह 1,718 रुपए के पार पार चुकी है जो पिछला 50 वीक हाई लेवल 1603 का था।
force motors share price history
force motors share price target 2023कहा तक हो सकते है?
फोर्स मोटर शेयर कंपनी के अप्रैल 2023 प्रोडक्शन रिपोर्ट देखें तो उसमें अंतरराष्ट्रीय बिक्री में कमाल की तेजी दर्ज हुई है जिसमें कंपनी ने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और लाइट कमर्शियल व्हीकल में 2,017 यूनिट सेल किए हैं और साथ में कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल्स, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और ट्रैक्टर में 304 यूनिट अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री किए है, और साथ में डोमेस्टिक सेल की बात करें तो कंपनी ने 1612 यूनिट के सेल किए हैं।
force motors share कंपनी 2020 के फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी में 359 पर रैंक हुई थी कंपनी के बिजनेस का विस्तार की बात करें तो कंपनी अब जो प्रोडक्शन है उसकी सेल भारत सहित अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, जर्मनी और एशिया के सभी देशों में बिक्री करती है।
वर्तमान में देखेंगे तो कंपनी ने अपना पूरा फोकस भारत सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय देशों में भी अपनी प्रोडक्ट का सेल करने में किया है तो इससे आधार पर 2023 में ही तो आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 1900 रुपए और दूसरा टारगेट 2000 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-prakash steelage share price target
निष्कर्ष- force motors share कंपनी के जानकारी में हमने शुरू में कंपनी की जानकारी ली बिजनेस मॉडल बिजनेस का विस्तार कहां तक हुआ है और वर्तमान में किस शेयर में तेजी का कारण भी जाना और अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकारी की सलाह जरूर लें या यहां पर लंबे समय का अनुभव प्राप्त करके आप इस शेयर में निवेश की योजना बना सकते हैं शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए आप इस शेयर से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-