Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक की जानकारी

शिप बिल्डिंग सेक्टर की कंपनी गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर बाजार में आगे जाकर भविष्य में Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं, इसके विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd

गार्डन रीच वर्कशॉप लिमिटेड की निर्मित 26 फरवरी 1934 में कोलकाता में हुई थी यह कंपनी असल में शिप बिल्डर का इंजीनियरिंग करने वाली कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड से अधिकतर कामकाज मिलते हैं।

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक की जानकारी

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2024

कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 21.35% का है,तो कंपनी ने पिछले 3 साल में 85% रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 147% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत साल 2024 में यह स्टॉक 1475 रुपए से 1575 रुपए तक जा सकता है।

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2025

कंपनी के पास 4,327.81 करोड़ का फ्री कैश उपलब्ध है,साथ में कंपनी के ऊपर केवल 301.17 करोड़ का ही कर्ज है,उसे भी कंपनी पूरी तरह से खत्म करती है तो साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 1600 रुपए और दूसरा टारगेट 1700 रुपए तक जा सकता है।

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2026

कंपनी का 5 साल पहले सालाना तौर पर नेट सेल्स 1386.42 करोड़ के थे, जो अब बढ़कर 2561.15 करोड़ हुए मतलब कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ इस 5 साल में की है, जिसके तहत साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 2000 रुपए तो दूसरा टारगेट 2200 रुपए तक जा सकता है।

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target 2030

कंपनी का कल मार्केट कैप 16,023.53 करोड़ का है और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.5% की है,जो काफी अच्छी है जिसके तहत अगर हम साल 2030 की बात करे तो पहिला टारगेट 5000 रुपए और दूसरा टारगेट 5500 रुपए तक जा सकता हैं।

Garden Reach Shipbuilders Share की मज़बूती

  • कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.5% की दर्ज है।
  • कंपनी के पास 4327.81 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है।
  • पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 147% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
  • रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 21.35% का दर्ज है।

Garden Reach Shipbuilders Share की कमजोरी

  • कंपनी के ऊपर वर्तमान में 301.17 करोड़ का कर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

ifl enterprises share price target 2024,2025,2026,2030

 sail share price Target 2024,2025,2026,2030

Trent share price Target 2024 2025 2026 2030 

Praveg Share Price Target 2024,2025,2026,2030

salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group