Transformers share को अदानी ग्रुप से मिले ऑर्डर,एकसाथ 3 ऑर्डर की राशि 359 करोड़

ट्रांसफार्मर का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Transformers share कंपनी को वर्तमान में अदानी समूह और दूसरे दो कंपनियों के मिलाकर 359 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने Q 4 के रिजल्ट में भी दमदार प्रदर्शन किया है।

ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई है यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है, तो कंपनी ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है, तो उसमें कंपनी जनरेटर ट्रांसफार्मर, यूनिट ऑक्सिलियरी ट्रांसफॉर्मर,पावर ट्रांसफार्मर,ट्रैकसाइड ट्रांसफॉर्मर,बनाने का काम करती है।

transformers share news

कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,399.88 करोड़ का है, तो Transformers share कंपनी के ऊपर 250.48 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 69.65% की, तो कंपनी के पास 25.39 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।

कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में 500.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 35.65 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,जो पिछले साल मार्च 2023 में 425.47 करोड़ के नेट सेल्स पर 8.82 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

Transformers share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है,कि कंपनी को एक साथ तीन आर्डर मिले हैं,जिसकी कुल राशि 359 करोड़ की है,तो उसमें से पहले आर्डर 161 करोड़ का जो अल अनवर इंटरनेशनल से प्राप्त हुआ है, दूसरा आर्डर 179 करोड़ का जो अदानी ग्रुप से प्राप्त हुआ है और तीसरा ऑर्डर जो 19 करोड़ का जो एलएनटी ग्रुप से प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Stovec Industries Share का प्रति शेयर 115 रुपए का डिविडेंड,पिछले 6 महिने का रिटर्न 57%

Suzlon energy share को मिला ऑर्डर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group