Gensol Engineering Share को मिला गुजरात से 1340 करोड़ का प्रोजेक्ट

इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली Gensol Engineering Share को गुजरात से 1340 करोड़ का नया प्रोजेक्ट हासिल हुआ है और साथ में इस स्टॉक में पिछले एक साल में 218% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

गेंसोल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत 25 सितंबर 2012 को चंडीगढ़ में हुई है, यह कंपनी वर्तमान में अधिकतर सोलर प्रोजेक्ट पर काम करती है तो उसमें सभी प्रकार के सोल्यूशन यह कंपनी करती है, तो उसमें कंपनी एडवाइजरी सर्विस के साथ डेवलप पर और सोलर EPC पर भी काम करती है, तो साथ में यह कंपनी इंजीनियरिंग में क्वालिटी कंट्रोल व कंस्ट्रक्शन के साथ सुपरविजन और कंसलटेंट सर्विस का भी काम करती है।

gensol engineering share latest news

Gensol Engineering Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को गुजरात से गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के तहत 250 मेगावाट का बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट का आर्डर मिला है उसकी कुल राशि 1340 करोड़ की है।

कंपनी के ऊपर वर्तमान में 519.80 करोड़ का कर्ज है,Gensol Engineering Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.62% के दर्ज है, तो 285.25 करोड़ का फ्री कैश भी कंपनी के पास उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 4038.77 करोड़ का है।

कंपनी ने पिछले 5 साल में 116 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 2003 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 218 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट 131 पॉइंट 14 परसेंट का दर्ज है।

Gensol Engineering Share कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 362.90 करोड़ के नेट सेल्स पर 34.82 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,यही मुनाफा जून 2023 में कंपनी ने 12.43 करोड़ का हासिल किया था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़ेविजय केडिया ने ₹150 के नीचे स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई,स्टॉक में तूफानी तेजी

90 रुपए के स्टॉक को 100 रुपए के टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group