GPT Infra Share की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन,डिविडेंड की भी घोषणा

कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करने वाले GPT Infra Share ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो साथ में चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, साल 2023 में तीन बार डिविडेंड, तो साल 2024 का यह दूसरा डिविडेंड कंपनी ने दिया है।

जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी जो GPT ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी है, जिसकी शुरुआत कोलकाता में हुई है, यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है, तो कंपनी अधिकतर सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का मैन्युफैक्चर करने के साथ इंडियन रेलवे से अधिकतर ऑर्डर पर काम करती है।

gpt infra share dividend

GPT Infra Share कंपनी ने अपने Q4 में मार्च 2024 में 294.10 करोड़ के नेट सेल्स पर 18.75 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो काफी अच्छा है, क्योंकि सालाना तौर पर पीछे जाए तो मार्च 2023 में 260.13 करोड़ के नेट सेल्स पर 11.38 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है।

साल 2023 में स्टॉक ने 3 बार डिविडेंड दिया था,उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 1 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था,उसके बाद जुलाई 2023 में 1.50 रुपए का डिविडेंड दिया था फिर नवंबर 2023 में 1 रुपए डिविडेंड दिया था।

साल 2024 में फरवरी महीने में कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और GPT Infra Share अब कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर का ही डिविडेंड इंटेरिम तौर पर दिया है और इसकी एक्स डेट 30 मई 2024 की रखी गई है,तो रिकॉर्ड ट्रेड भी 30 मई 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Stovec Industries Share का प्रति शेयर 115 रुपए का डिविडेंड,पिछले 6 महिने का रिटर्न 57%

Suzlon energy share को मिला ऑर्डर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group