Iex Share का Q4 में अच्छा प्रदर्शन,अब साल का दूसरा डिविडेंड देने की घोषणा

बिजली की लेनदेन करने वाली कंपनी Iex Share ने क्वार्टर 4 में अच्छा प्रदर्शन के बाद साल 2024 का दूसरा डिविडेंड देने के लिए घोषणा कर दी गई है,वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से मुक्त भी है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड यह भारत की एनर्जी एक्सचेंज करने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी रेन्यूबल एनर्जी सर्टिफिकेट और एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट देने का भी काम करती है, यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है, तो यह कंपनी की शुरुआत 27 जून 2008 को हुई है।

iex share dividend 2024

वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 14,012.95 करोड़ का है, तो Iex Share कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और इस कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग भी 0% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.59% का है।

Iex Share कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में शानदार और दमदार प्रदर्शन किया है क्योंकि कंपनी ने 121.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 95.10 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 82.87 करोड़ का था।

साल 2023 के पूरे साल में जुलाई महीने में कंपनी में ₹1 का डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 में कंपनी ने फरवरी महीने में ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 1.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया है और इसकी एक्स डेट 31 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 31 मई 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

45 रुपए स्टॉक का Q4 में जोरदार प्रदर्शन

2 ब्रोकरेज फर्म जो Suzlon Energy Share को लेकर बुलिश,20% दिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group