होटल ,रिसोर्ट और रेस्टोरेंट्स सेक्टर की कंपनी द इंडियन होटल्स लिमिटेड के भविष्य को लेकर indian hotels share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का कामकाज ,कंपनी का विस्तार साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
The Indian Hotels Company Ltd
indian hotels share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1903 में जमशेदजी टाटा ने इसकी शुरुआत की थी जब यह टाटा ग्रुप समूह के संस्थापक थे,कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है तो इसमें वर्तमान में 35,000 के ऊपर कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी के होटल विस्तार की बात करें तो भारत सहित अमेरिका,अफ्रीका,मालदीव,मलेशिया, भूटान, श्रीलंका, मिडल ईस्ट जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी ने विस्तार किया है।
कंपनी के मुख्य ब्रांड की बात करें तो ताज, सलेक्शंस ,विवांता कंपनी के मुख्य ब्रांड है तो कंपनी रिटेल सर्विस में जीवा, खजीना, सलून, फूड और बेवरेज क्षेत्र में भी सर्विसेस का काम करती है और साथ में other सर्विस में कंपनी ताज होलीडेज, ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड का भी सर्विसेज प्रदान करती है।
indian hotels share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 53,556.17 करोड़ का है, तो indian hotels share कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 764.04 करोड़ की है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 38.19% और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 450.08 करोड़ का कर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 0.26% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है ,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 84.90% और प्रॉफिट ग्रोथ 2,547.11% का दर्ज है।
कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू 53,242.21 करोड़ की है, तो indian hotels share कंपनी के कुल शेयर की संख्या 142.04 करोड़ की है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का, बुक वैल्यू ₹63.55 का है, कंपनी का ROE 9% ROCE 13.83% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी मानी जाएगी,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 38.19% और कंपनी के ऊपर 450 करोड का कर्ज है अगर भविष्य में कंपनी अपने प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी और अपने कर्ज को कम करती है तो indian hotels share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 400 रुपए और दूसरा टारगेट 430 रुपए तक जा सकता है।
indian hotels share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो indian hotels share कंपनी ने मार्च 2019 में 2780.41 करोड के नेट सेल्स हासिल किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 2743.47 करोड़ ,मार्च 2021 में 1,133.15 करोड़,मार्च 2022 में 2,003.34 करोड़,और उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 3704.24 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल की नेट सेल्स पर इसकी जानकारी ली उसी पर आधारित अब हम उन्हीं पर नेट प्रॉफिट देखते हैं, तो मार्च 2019 में indian hotels share कंपनी 263.70 करोड के नेट प्रॉफिट हासिल किए थे फिर उसके बाद 2020 में 401.41 करोड का नेट प्रॉफिट, मार्च 2021 में -524.78 करोड की गिरावट, फिर मार्च 2022 में -3.45 करोड की गिरावट ,मार्च 2023 में कंपनी ने 843.03 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो कोराना के समय के साल में कंपनी ने भारी गिरावट दर्ज की है लेकिन ट्रैवल और होटल के सभी क्षेत्रों में ऐसी गिरावट दर्ज दुनिया भर में आई थी लेकिन अगर हम कंपनी की वर्तमान स्थिति देखें तो कंपनी ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है ऐसे अगर भविष्य में भी कंपनी ग्रोथ करती है तो indian hotels share price target 2024 में इसमें पहला टारगेट आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 475 रुपए तक जा सकता है।
READ MORE- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030
indian hotels share price target 2025
कंपनी के 1 साल से लेकर 5 साल तक अपने निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न प्राप्त करके दिया इसकी जानकारी लेते हैं तो पर indian hotels share कंपनी ने पिछले 1 साल में 38% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी ने 59% सीएजीआर रिटर्न, पिछले 5 साल में कंपनी ने 25% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके देती आ रही है।
कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित 10 अलग-अलग देशों में कंपनी ने विस्तार किया है तो वहां पर 125 से अधिक लोकेशन पर कंपनी के ब्रांड कार्यरत हैं और वहां पर कंपनी 260 से अधिक होटल्स 430 से अधिक रेस्टोरेंट और एक 30,000 से अधिक रूम्स कंपनी ने निर्माण किया है,कंपनी भविष्य में भी अपना विस्तार अधिक से अधिक देशों के साथ भारत सहित अन्य जो सिटी है वहां पर करने की योजना है जिसके तहत indian hotels share price target 2025 तक आपको इसका जो पहला टारगेट है वह 495 रुपए और दूसरा टारगेट 520 रुपए तक जा सकता है।
indian hotels share price target 2030
indian hotels share कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 38.19% की दर्ज है तो DII के पास 24.2%,FII के पास 21.62%, पब्लिक के 15.99% की होल्डिंग दर्ज है देखा जाए तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 38.19% की है जो बहुत कम मानी जाएगी लेकिन का कंपनी अगर भविष्य के लिए प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी करती है तो indian hotels share price target 2030 तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 1300 रुपए और दूसरा टारगेट 1500 रुपए तक जा सकता है।
indian hotels share की मजबूती
- कंपनी भारत के सबसे मजबूत टाटा समूह का हिस्सा है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में 59% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- पिछले 3 साल में कंपनी ने प्रॉफिट ग्रोथ 28.06% का दर्ज किया है।
indian hotels share की कमजोरी
- कंपनी के पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ 10% का दर्ज है।
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 38.19% की दर्ज है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में ROE -0.85% का दर्ज है।
risk of indian hotels share
कंपनी के रिस्क फैक्टर के बात करें तो indian hotels share कंपनी का जो बिजनेस है, हर मौसम में एक जैसा चलने वाला बिजनेस नहीं है और उसके साथ कंपनी के जो प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं उनमें महिंद्रा हॉलिडे रेस्टोरेंट, लेमन ट्री होटल, चलेट होटल्स और वेस्टलाइफ डेवलपमेंट ऐसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं।
मेरी राय:-
इंडियन होटल शेयर कंपनी निवेश के लिए काफी अच्छी है क्योंकि ये टाटा समूह का हिस्सा है और भविष्य को लेकर कंपनी के ग्रोथ के आसार अधिक है जिसके कारण आप इस कंपनी में शॉर्ट टर्म और long-term से भी अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं सिर्फ निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
FAQ
सवाल-india hotels owner कौन है?
जवाब-tata sons ही india hotels owner है।
सवाल-Who is CEO of Indian hotels?
जवाब- पुनीत छटवाल indian hotels के सीईओ है।
सवाल-Who is the founder of Indian hotels?
जवाब- जमशेदजी टाटा ने 1903 में इसकी शुरवात ताज हॉटेल से मुंबई से की है।
निष्कर्ष-इंडियन होटल शेयर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी की शुरू में कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट जानकारी और भविष्य को लेकर indian hotels share price target 2023,2024,2025,2030 क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- ioc share price Target 2023,2024,2025,2030