jk tyre share price target 2024,2025,2026,2030 तक की जानकारी

आज हम टायर बनाने वाली कंपनी jk tyre एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जानकारी लेने वाले हैं,शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज और इसका बिजनेस का विस्तार साथ में भारतीय शेयर बाजार में लोगों को इस कंपनी में कितने रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वर्तमान में इस शेयर की क्या स्थिति है साथ में भविष्य में jk tyre share price target 2024,2025,2026,2030 तक इसके टारगेट कैसे हो सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार से लेने वाले हैं।

jk tyre company details

भारत में जेके टायर कंपनी की शुरुआत 1977 में फर्स्ट रेडियल टायर निर्माण से हुई थी अब दुनियाभर में जेके टायर कंपनी के जो टायर है वह 105 से अधिक देशों में इसका उपयोग किया जाता है वह दुनिया भर में 180 ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के हैं साथ में अब यह कंपनी दुनिया भर टॉप 25 टायर निर्माण कंपनियों में शुमार है।

कंपनी पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, फार्मिंग सेक्टर के व्हीकल्स और साथ में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के लिए टायर का निर्माण कंपनी करती है,पैसेंजर व्हीकल के टायर निर्माण की बात करें तो उसमें फोर्ड, किया, महिंद्रा, मारुति एमजी, रेनॉल्ट, टाटा, टोयोटा ऐसे प्रमुख ब्रांड शामिल है।

भारत में जेके टायर शेयर कंपनी के अगर निर्माण क्षेत्र की बात करें तो कर्नाटक के मैसूर में 3 प्लांट है मध्यप्रदेश के बनमोरे में 1 प्लांट राजस्थान के कांकरोली में 1 तमिलनाडु के चेन्नई में 1 और उत्तराखंड हरिद्वार जहां पर 3 कंपनी के निर्माण प्लांट है तो केवल भारत में ही कंपनी के 9 प्लांट है साथ में भारत के बाहर मेक्सिको में 3 प्लांट है जिसे टायर का निर्माण किया जाता है।

jk tyre share price target

jk tyre share price target 2024

भारतीय शेयर बाजार में jk tyre share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस  करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 9,438.03 करोड़ का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश वैल्यू 78.77 करोड़ है और इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 56.26% की है जो खास मानी जाएगी इस कंपनी का सेल्स ग्रोथ 19.74% और प्रॉफिट ग्रोथ 0.40% का  है और कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड यील्ड दिया है वह 0.52% का है।

jk tyre कंपनी के ऊपर 2,547.31 का कर्ज है जो एक मुश्किल समय माना जा सकता है लेकिन भविष्य में अगर ग्रोथ के साथ कंपनी के अच्छे खासे प्रॉफिट आएंगे तो कंपनी  आने वाले दिनों में कंपनी अपने जो ऊपर जो कर्ज है उसको कम कर सकती है तो भविष्य में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो  jk tyre share price target 2024 मैं आपको इसका पहला टारगेट 420 रुपये और दूसरा टारगेट 450 रुपये तक नजर आ सकता है।

jk tyre share price target 2025

शेयर मार्केट में अगर हम jk tyre share कंपनी का पिछले 5 साल का net sales देखें तो मार्च 2018 में कंपनी ने 6,453.35 करोड का net sales किया था उसके बाद मार्च 2019 में 7,610.40 करोड का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 6,092.65 करोड़ का net sales दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2021 में 6,134.52 करोड़ का net sales जनरेट किया था और अब मार्च 2022 में  8,032.06 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया है,तो पिछले 5 साल के net sales में 2022 में कंपनी ने सबसे अधिक sales दर्ज किया है।

ऊपर हमने  jk tyre कंपनी का नेट सेल्स कितना दर्ज है इसकी जानकारी ली है तो अब हम उसी नेट सेल्स के आधारित पिछले 5 साल में कितना नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ है इसकी जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 43.09 करोड का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है उसके बाद मार्च 2019 में 204.40 करोड का नेट प्रॉफिट जनरेट किया है उसके बाद मार्च 2020 में 228.66 करोड का नेट प्रॉफिट दर्ज किया फिर उसके बाद मार्च 2021 में 256.45करोड का नेट प्रॉफिट जनरेट किया है फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 183.04 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

शेयर बाजार में ऊपर में हमने पिछले 5 साल का नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो अगर हम इसका गहरा अध्ययन के बाद हमें यह जानकारी मिली कि पिछले 2 या 3 साल में कंपनी के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा खासी बढ़ोतरी हुई है तो भविष्य में भी इसके बढ़ने के संकेत मिल रहे है जिसे इसके बाद अगर हम भविष्य में इसके jk tyre share price target 2025 में आपको इसके पहला टारगेट 490 रुपये और दूसरा टारगेट 540 रुपये तक जाने की संभावना है।

jk tyre share price target 2026

जेके टायर कंपनी टायर का निर्माण करती है तो कस्टमर के अनुसार कंपनी मजबूती, आकर, तेजी,गुणवत्ता और longlife के अनुसार टायर का निर्माण कंपनी करती तो jk tyre कंपनी के product range की बात करे तो उसमें UX,Ultima, Ranger और taximax जैसे अलग अलग प्रोडक्ट निर्माण करती है जिसे उपभोक्ता को अधिक सुविधा और सुरक्षिता प्रदान होती है।

दुनिया भर का कोई भी इंसान किसी भी क्षेत्र में अगर गाड़ियां चलाता है और अक्सर उसका अगर टायर पंचर हो जाए तो उसके सामने क्या मुश्किलें आती है हैं यह हम सब लोग जानते हैं तो इससे आधार पर कंपनी ने इसका सलूशन के लिए jk tyre puncture guard सिस्टम का निर्माण किया है जिससे तहत टायर को कुछ भी चीज लगती है या उसके अंदर जाती है तो उससे हवा बाहर नहीं निकलेगी, जब भी कोई वस्तु टायर के अंदर जाएगी तो टायर के अंदर लगे सेलंट के कारण self-healing करके टायर के हवा को बाहर नहीं आने देती है।

कंपनी के टायर निर्माण में गुणवत्ता की बात करें तो कंपनी की पॉलिसी टीपीएम पर आधारित है जहां पर कंपनी जीरो अक्सिडेंट, जीरो ब्रेकडाउन,जीरो लॉस और जीरो डिफेक्ट्स के साथ यहां पर जो कर्मचारी है वह काम करते हैं तो jk tyre कंपनी ऐसे ही गुणवत्ता पूर्वक टाइम का निर्माण करती रहेगी तो भविष्य में इसके टारगेट है जो jk tyre share price target 2026 में आपको अच्छी खासी नजर आ सकते तो तब उसका पहला टारगेट आपको 590 रुपए और दूसरा टारगेट 660 रुपए तक जाने की संभावना है।

jk tyre share price target 2030

कंपनी के पूरे भारत के टायर निर्माण के प्लांट 9 है और बाहर के देश में 3 प्लांट मौजूद है तो अधिक मांग के कारण कंपनी को और अधिक विस्तार की भी जरूरत पड़ सकती है Jk tyer कंपनी भारत की ग्लोबल एक्सपोर्ट करने वाली प्रमुख कंपनी मानी जाएगी क्योंकि 30 साल से लगातार यह कंपनी काम कर रही है तो अगर हम बाहर की एक्सपोर्ट की बात करें तो यह 105 से अधिक देशों में अपना संचार दिया है और वहां पर 180 ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के पास है तो आने वाले दिनों में अगर ev गाड़िया की मांग में ग्रोथ होती है तो jk tyre share price target आपको को अच्छे टारगेट नजर आ सकते है।

कोई भी कंपनी जब अपना मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना देती है तो आने वाले 10 या 15 साल में कंपनी के पास क्या टारगेट और क्या विजन होगी इसकी तैयारी कंपनी वर्तमान में ही शुरु कर देती है तो जेके टायर की बात करें तो इस कंपनी के विजन और मिशन बिल्कुल ही साफ है या कंपनी पूरे विश्व में दो नंबर तक की टायर निर्माण की कंपनी बनना चाहती है साथ में ये कंपनी कुदरत का भी खयाल रखने के लिए टायर निर्माण से होने वाले प्रदूषण को भी कम करने के लिए भविष्य में नई तकनीक विकसित करने पर भी कंपनी का फोकस है।

Jk tyer कंपनी भारत सहित ग्लोबल मार्केट में jk tyer, Vikrant और tornel ऐसे प्रमुख ब्रांड शामिल है पर कंपनी इसी ब्रांड का अधिक विस्तार के साथ नए ब्रांड का निर्माण की योजना है जिसे तहत भविष्य में jk tyre share price target 2030 तक आपको अच्छे टारगेट नजर आ सकते है तो पहला टारगेट आपको 1200 रुपए और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक नजर आ सकता है।

RISK OF jk tyre share

भारतीय शेयर बाजार में जेके टायर शेयर कंपनी के रिस्क फैक्ट की बात करें तो उसमें पहला रिस्क यह है कि कंपनी के ऊपर 2,547.31 करोड़ का कर्ज है जो थोड़ा गंभीर विषय बनता है फिर उसके बाद हम प्रतिस्पर्धी कंपनी की बात करें तो उसमें MRF, अपोलो टायर, सिएट जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं तो उनके सामने लगातार भविष्य में अच्छा कार्य करना बहुत ही चैलेंज का काम कंपनी के पास रहेगा।

मेरी प्रतिक्रिया-

जेके टायर शेयर कंपनी में निवेश के मेरी प्रतिक्रिया यह है कि जेके टायर कंपनी भारत की सबसे बड़े उद्योग समूह का एक हिस्सा है जिससे कारण इस समय आपको भविष्य में अच्छी खासी ग्रोथ नजर आएगी साथ दुनिया भर में कंपनी ने अपना कुछ सालों से अच्छा खासा विस्तार बनाया है जिससे कारण भविष्य में टायर की अधिक मांग के कारण इसको आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं कि निवेश में मेरी यह सुझाव है कि आप इस कंपनी में निवेश की योजना बना सकते हैं लेकिन योजना बनाने से पहले अगर आप किसी उचित सलाहकार की सलाह जरूर लें।

jk tyre share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 5 साल में  30% का ,पिछले 3 साल में 72.8%और 1 साल में 127% का सीएजीआर रिटर्न्स दिया है।
  • कंपनी की प्रोमोटर की होल्डिंग 56.26 की है।
  • कंपनी भारत की सबसे बड़े jk उद्योग समूह का हिस्सा है।

jk tyre share की कमजोरी

  • कंपनी के उपर 2,547.31 करोड़ का कर्ज है।
  • पिछले 3 साल में कंपनी ने प्रॉफ़िट ग्रोथ -7.03% का दर्ज किया है।
  • कंपनी का कमाई ग्रोथ 16% का है।
  • भारत में टायर निर्माण क्षेत्र बड़े नाम शामिल है।

FAQ

सवाल-jk tyre full form

जवाब-भारत में लाला कमलापत सिंघानिया और उसके पिताजी सेठ जुग्गीलाल सिंघानिया ने 18वीं शताब्दी में अपने उद्योग का निर्माण किया था तो उनके नाम पर ही j.k. organisation नाम रखा है मतलब j से जुग्गीलाल और k से कमलापत

सवाल-jk tyre customer care number

जवाब-1800-258-1100 TOLL FREE NUMBER

सवाल-jk tyre puncture guard

जवाब-जेके टायर कंपनी का  jk tyre puncture guard की ये सुविधा है कि अगर आपकी गाड़ी पंक्चर होती है तो उसके अंदर जो भी चीज जाने के बाद हवा बाहर आती है वह हवा बाहर नहीं आएगी क्योंकि इसके अंदर का जो सीलेंट रखा है वह उस होल कर बंद कर देता है।

निष्कर्ष-टायर निर्माण क्षेत्र की भारत की जेके टायर शेयर की कंपनी के अपने विस्तार से जानकारी ली साथ में शेयर मार्केट में यह शेयर की क्या स्थिति है और आने वाले दिनों में भविष्य में jk tyre share price target 2024,2025,2026,2030 तक  इसके क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी विस्तार से इस लेख के माध्यम से ली है तो  अगर आप यहां पर निवेश करना चाहते हैं तो आप उचित सलाह लेकर यहां पर निवेश कर सकते हैं तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-  gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030

 ifl enterprises share price target 2023,2024,2025,2030

Unitech Share Price Target 2023,2024,2025,2030

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group