Jupiter Life Share को ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट।

अस्पताल और हेल्थ केयर सर्विस संबंधित का बिजनेस करने वाली कंपनी Jupiter Life Share कंपनी को नुवामा ब्रोकरेज फर्म की तरफ से एक साल के लिए 30% के अच्छे रिटर्न के टारगेट तय किए गए हैं, और पिछले 6 महिने में इस स्टॉक ने 21% रिटर्न के टारगेट भी दिए है।

जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत 18 नवंबर 2002 को महाराष्ट्र,मुंबई में हुई है बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी अस्पताल और क्लिनिक भारत में चलती है, तो उसमें कंपनी के पास मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ केयर सर्विस देने का काम करती है।

jupiter life share price target

कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखते हैं, तो Jupiter Life Share कंपनी के ऊपर 297.74 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,074.46 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 40.91%, तो कंपनी के पास 133.31 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।

Jupiter Life Share जो वर्तमान में स्टॉक 1231 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 1648.60 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 980 रुपए का है, नुवामा ब्रोकरेज फर्म ने इसे 1 साल के लिए 30% के रिटर्न के टारगेट तय किए गए हैं और वह टारगेट 1585 रुपए प्रति शेयर रखे गए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट

गोल्ड स्टॉक की नई अपडेट के बाद स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Reliance Infra Share को विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया

Motilal Oswal share ने जारी किया 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,Q4 के नतीजे भी दमदार

1,198 करोड़ का ऑर्डर से स्टॉक में तूफानी तेजी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group