इंजीनियरिंग की क्षेत्र में मेटल कटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली Kennametal India Share कंपनी ने अपने निवेशों को हर स्टॉक पर 30 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में यह स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
kennametal India limited कंपनी की शुरुआत 21 सितंबर 1964 में हुई है और यह कंपनी मेटल कटिंग प्रोडक्ट और तकनीक पर 70 साल से कम कर रही है तो उसमें कंपनी मेटल वर्किंग,एडवांस मटेरियल, वेयर कॉम्पोनेंट्स और saw mill पर काम करती हुई नजर आती है।
चौथे तिमाही में कंपनी ने 38.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा जो 268.80 करोड़ के नेट सेल्स पर किया है, और यही मुनाफा पिछले साल 15.60 करोड़ का था और कुल नेट सेल्स 255.70 करोड़ के मार्च 2023 के तिमाही में थे।
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत कहे जाएगी क्योंकि Kennametal India Share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 75% की, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 6169.29 करोड़ का दर्ज है।
कंपनी में पिछले 5 साल में 20% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 33% रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 18% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Kennametal India Share कंपनी में साल 2023 में मई महीने में ही 20 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 22 मई 2024 की है, तो रिकॉर्ड डेट भी 23 मई 2024 की तय की गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
150 रुपए के नीचे स्टॉक का 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
Cochin Shipyard Share को मिला यूरोप से 500 करोड के ऊपर का ऑर्डर