आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को मिला 1850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

स्टील प्रोडक्ट का बिजनेस करने वाली कंपनी Man Industries share कंपनी को 1850 करोड़ का सिंगल बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है और इससे आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश है और साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 240 परसेंट के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी को 1850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज होते हुए कंपनी का जो वह 52 वीक हाई लेवल है उसको भी कंपनी ने पार किया है।

Man Industries (India) Ltd

मैन इंडस्ट्रीज कंपनी की शुरुआत 1988 में हुई है और यह कंपनी मैन ग्रुप कंपनी का हिस्सा है और यह कंपनी LSAW पाइप का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है कंपनी के जो अधिकतर क्लाइंट है वह ऑयल गैस पेट्रोकेमिकल फर्टिलाइजर्स कंपनी को कंपनी को अधिकतर आर्डर प्राप्त होते हैं कंपनी 16 इंच के लेकर 60 इंच तक का में पाइप का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।

आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश

मैन इंडस्ट्रीज कंपनी में आशीष को कोचालिया ने मार्च 2024 के आंकड़े के अनुसार 2.10% की हिस्सेदारी खरीदी थी जिसकी अब होल्डिंग वैल्यू 68.39 करोड़ की हुई है।

कंपनी को 1850 करोड़ का सिंगल ऑर्डर

एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि Man Industries share कंपनी को 1850 करोड़ का सिंगल ऑर्डर ऑयल गैस इंटरनेशनल कंपनी के तहत पाया गया है, यह आर्डर कंपनी को अगले 12 से 18 महीने में पूरा भी करना है और कंपनी के वर्तमान की जो ऑर्डर बुक है वह 4000 करोड रुपए की है।

पिछले 1 साल में 238 परसेंट

Man Industries share कंपनी में पिछले 1 साल में 238 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए है ,तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.15% की है तो कंपनी का फुल मार्केट कैप 3,157.46 करोड़ का है, कंपनी के ऊपर 297.93 करोड़ का कर्ज भी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड

उत्तराखंड से इंफ्रा कंपनी को मिला 751 करोड़ का ऑर्डर,236% का रिटर्न पिछले 1 साल में

एग्रोकेमिकल की कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 महिने में 55% रिटर्न

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group